प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फ्री गैस कनेक्शन | benefit eligibility | online aplly | 2022

 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना | प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई | प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ऑनलाइन लिस्ट | उज्जवला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 | Pradhanmantri Ujjwala Yojana | Pradhanmantri Ujjwala Yojana Online Registration | Pradhanmantri Ujjwala Yojana Form PDF 

 

हमारे देश में बहोत सारी कल्याणकारी योजनाएँ लोगो को मदद पहुंचाने में काफ़ी मददगार रही है, सरकार द्रारा शरू की गयी इन योजनाओं का लाभ सीधे सीधे गरीबो तक पहुंचता है। उज्जवला योजना इन योजनाओं में से एक है। जिसके अंतर्गत सरकार द्रारा ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों को BPL Card धारक 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओ को एक सिलीडर फ्री उपलब्ध करवाया जाता है।

 

यह योजना के अंतर्गत 2300 रूपये का अनुदान गैस एजेंसी को दिया जाता है। जिसमे से 1600 रूपये केंद्र सरकार की और से और 1600 रूपये तेल कंपनी द्रारा वहन किया जाता है। उज्जवला योजना द्रारा कोरोना काल में सरकार द्रारा तीन माह के लिए सिलींडर फ्री कर दिया गया था।

 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना | Pradhanmantri Ujjwala Yojana

 

Contents hide

उज्जवला योजना में अब मिलेगी 200 रूपये की सब्सिडी

केंद्र सरकार 9 करोड़ से अधिक उज्ज्वला योजना के लाभार्थी के लिए खुसखबरी लेकर आयी है, क्युकी केंद्र सरकार उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थीयों के लिए 200 रूपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देगी। यह सुविधा साल में केवल 12 बार ही दी जाएगी।इसके अलावा जिन लाभार्थीयों द्रारा सब्सिडी पहले छोड़ दी गयी थी, उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा। इससे देश की करोड़ो महिलाओ को इसका लाभ मिलेगा, साथ ही सरकार को इससे 6100 करोड़ अतरिक्त राजस्व लोड पड़ेगा। इसकी जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सितारमण द्रारा ट्वीट करके दी गयी।

 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत कब हुई?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘स्वच्छ ईधन बेहतर जीवन’ के नारे के साथ शरू की गयी एक मत्वाकॉची योजना है। जिसका उदेश्य भारतीय रसोइयो को धुऑ रहित बनाना है। सरकार द्रारा 2019 तक 5 करोड़ परिवारों तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना था।जिसमे गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले लोग मुख्य थे। उज्जवला योजना NDA सरकार की सबसे सफल योजनाओं में से एक है। सरकार द्रारा कोरोना काल में इस योजना के लाभार्थीयों को तीन माह तक फ्री सिलींडर उपलब्ध करवाया था।

 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का उद्देश्य क्या है?

PM उज्जवला योजना को लागु करने के पीछे सरकार के कही उद्देश्य है, जिनका निचे दिया गया है।

  • ➡️ग्रामीण इलाके में प्रदूषण कम करना।
  • ➡️रसोई को घुआँ मुक्त बनाना।
  • ➡️घर पर गैस आने से साल में लाखो पेड़ो का कटान बच जायेगा।
  • ➡️महिला शसक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
  • ➡️खाना पकाने के लिए एक स्वच्छ ईधन उपलब्ध करवाना।
  • ➡️जीवाश्म ईधन का उपयोग कम करना। क्यूंकि इससे ग्रामीण इलाके में कही बीमारियो का खतरा बना रहता है।

 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना – 2022

योजना का नाम प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
उद्देश्य फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध कराना
लाभार्थी 18 वर्ष से अधिक उम्र की भारतीय महिलाए।
किसने शरू की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।
कब शरू की गए 01 मई 2016
कहाँ से शरू हुआ बलिया, उत्तर प्रदेश।
अधिकृत वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
उज्जवला योजना टोल फ्री नंबर 18002666696

 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 हेतु आवेदन करना चाहते है। उज्जवला योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था नहीं है। लेकिन ऑफलाइन आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते है। सरकार द्रारा इसकी प्रक्रिया को बहुत ही आसान बनाया गया है। यदि आप योजना के लिए पात्र है, तो आप अपना ऑफलाइन फॉर्म भरकर आसानी से आवेदन कर सकते है।

 

आवेदन प्रारूप आप अपने नजदीकी गैस एजेंसी जाकर प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा हमने उज्जवला योजना फॉर्म PDF निचे दिया गया है। आप यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है। फॉर्म प्रिंट करके आप उसे भरकर गैस एजेंसी जाकर सभी आवश्यक दस्तावेज साथ जमा कर दे।

 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई 2022

 

आपको अपने नजदीकी गैस एजेंसी जाना होगा जहाँ आपको प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फ्री गैस कनेक्शन के बारे में जब पूछेंगे तो आपको आवेदन फॉर्म दिए जायेगे। जिसे भरकर गैस एजेंसी को देना हो, साथ ही आपसे कुछ दस्तावेज भी मांग सकते है जिनकी सूची हम निचे दे रहे है।

 

PMUY हेतु पात्रता क्या है?

  • ➡️महिला होनी चाहिए
  • ➡️महिला के परिवार से किसी अन्य के नाम उज्जवला योजना का सीलिंडर नहीं होना चाहिए।
  • ➡️महिला BPL परिवार का होना चाहिए।
  • ➡️आवेदन महिला की उम्र कम से कम 18 वर्ष हो।

 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • ➡️आधार कार्ड
  • ➡️BPL कार्ड
  • ➡️राशन कार्ड
  • ➡️BPL सूची (प्रिंट)
  • ➡️आयु प्रमाणपत्र
  • ➡️पासपोर्ट साइज फोटो

 

उज्जवला योजना को दुबारा (रिफिल) कैसे भरे?

उज्जवला योजना के अंतर्गत मिलने वाले गैस सिलेडर के लिए केंद्र सरकार सब्सिडी देती है। लेकिन दुबारा उसे कैसे भरा जाता है। क्या सरकार गैस भरने के लिए भी सब्सिडी देती है, या नहीं। सरकार किसी भी बीपीएल उज्जवला लाभार्थी को दुबारा से रिफिल करने के लिए यदि आपने गैस सीलिंडर लेते समय कुछ भुगतान किया है तो कुछ सब्सिडी देती है। सरकार द्रारा उज्जवला योजना को 2016 में शरू किया गया था। सरकार योजना के तहत 1600 रूपये की सब्सिडी देती है लिए

 

पीएम उज्जवला हेतु आवेदन फॉर्म PDF डाउनलोड – 2022

PM Ujjawala Yojana PDF Click here
officeal website Click here
PM Ujjawala Toll Free Number 18002666696

 

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मोदी सरकार देगी महिलाओ को फ्री गैस कनेक्शन

सरकार द्रारा जून माह के मध्य से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन देने की योजना बना रही है। सरकार इसे नए तरीके से लागु न करने पुराने तरीके से दे सकती है। मोदी सरकार की यह योजना एक करोड़ गैस कनेक्शन बाटने की है। फ्री में गैस देने से योजना के विस्तार में काफ़ी तेजी आएगी। गोरतलब है की फरवरी माह में पेश किए बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सितारमण द्रारा इस योजना की घोषणा की गए थी।

 

महिला सशक्तिकरण के श्रेत्र में मोदी सरकार की यह योजना सफल रही थी। सरकार द्रारा उज्जवला योजना के तहत बीपीएल परिवारों की महिलाओ को फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाता है। इसे 2016 में शरू किया गया था। यदि आप इसके लिए पात्र है, और अभी तक आपने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन अप्लाई 2022 के लिए आवेदन नहीं किया है। तो आप तुरंत नजदीकी गैस एजेंसी जाकर दिए गए दस्तावेजों को साथ लेकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

 

उज्जवला योजना 2.0 के लिए पात्रता मापदंड

उज्जवला योजना 2.0 के लिए लगभग वही पात्रता मापदंड है, जो पहले चरण के लिए थे, यहाँ पर हमने उन सभी लोगो को सूची दी है, जो उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलींडर लेने के लिए पात्र है।

  • ➡️अनुसूचित जाति के परिवार की महिला।
  • ➡️अनुसूचीत जनजाति परिवार की महिला।
  • ➡️प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी।
  • ➡️अति पिछड़ा वर्ग परिवार की महिला।
  • ➡️चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां से संबध रखने वाली महिला।
  • ➡️वनवासी समुदाय की महिला।
  • ➡️अंत्योदय अन्न योजना की लाभार्थी महिला।
  • ➡️ऐसे परिवार की महिला जो द्रीप समहू और नदी दीप समूह में अपने परिवार के साथ रहती है।
  • ➡️ऐसे परिवार जो 14 सूत्री घोषणा के अनुसार गरीब परिवार की क्षेणी में आते है।
  • ➡️एसईसीसी परिवार।

 

हेल्पलाइन नंबर 

हमने हमारी वेबसाइट sarkarisubsidyyojana.com की यह आर्टिकल में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से संबधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी हमने आपको यहाँ बताए है, लेकिन एस योजना को लेकर कोई भी समस्या हो तो आप निचे दिए गए नंबर पर कॉल करके आप और ज्यादा जानकारी ले सकते है।

 

  • ➡️1906 और 18002333555

 

FAQ’S

प्रश्न 1 – प्रधानमंत्री उज्जवला योजना कब शरू हुई थी?

उत्तर – उज्जवला योजना को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्रारा 2016 में शुरू की थी।

 

प्रश्न – 2 प्रधानमंत्री उज्जवला योजना किससे संबधित है?

उत्तर – उज्जवला योजना द्रारा गरीब परिवार की महिलाओ को फ्री में गैस कनेक्शन दिए जाते है।

 

➡️ऐसे ही सभी सरकारी योजना की माहिती के लिये जुड़े रहे हमारी वेबसाइट sarkarisubsidyyojana.com साथे.

➡️ऐसे ही सभी सरकारी योजना की माहिती गुजराती भाषा में जानने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट  onlylbc.com साथे.

           

પોસ્ટ શેર કરો: