बिहार दिव्यांग पेंशन योजना 2023 | Bihar Divyang Penshan Yojana
मेरे प्यारे बिहार के वासियों इस लेख को अंत तक पढ़ें ताकि यदि आप नहीं तो यह जानकारी किसी और के काम आ सके, इस लेख में हम जानेंगे कि बिहार दिव्यांग पेंशन योजना क्या है?, किसे लाभ मिलेगा, क्या लाभ, पात्रता, दस्तावेज और आवेदन कैसे करें?। इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए। लेख को अंत पढ़े।

बिहार दिव्यांग पेंशन योजना
बिहार दिव्यांग पेंशन योजना का आरंभ बिहार सरकार द्रारा किया गया है। इस योजना का नाम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना 2022 के नाम से जाना जाता है। दिव्यांग पेंशन योजना बिहार के अंतर्गत जिस व्यक्ति 40 % से अधिक विकलांगता वाला है उनको रु 500 प्रति माह पैशन प्रदान जाएगी।
बिहार दिव्यांग पेंशन योजना के लिए पात्रता
बिहार दिव्यांग पेंशन योजना मे जों लोग आवेदन करना चाहते है, उनके साथ यह नीचे दिए गई सभी पात्रता का पालन होना चाहिए। तब ही यह योजना का लाभ मिलेगा।
- आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- दिव्यांग व्यक्ति के लिए कम से कम 40 % विकलांगता होना चाहिए।
- इसमें साल की 48,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना के लिए आवेदन हेतु कोई आयु सीमा नहीं है।
- आवेदक दिव्यांग व्यक्ति किसी अन्य पैशन योजना का लाभ नहीं ले रहा हो।
बिहार दिव्यांग पेंशन योजना के लिए दस्तावेज
बिहार दिव्यांग पेंशन योजना मे जों लोग आवेदन करना चाहते है, उनके पास यह नीचे दिए गई सभी कागजात होने चाहिए तब ही यह योजना मे आवेदन कर सकेंगे।
- आधार कार्ड
- बिहार राज्य का मूल निवासी प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक का विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Bihar Divyang Penshan Yojana मे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Bihar Divyang Penshan Yojana मे जों लोग आवेदन करना चाहते है, वो नीचे दिए गई आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन कर सकते है।
- सर्व प्रथम आपको बिहार समाज कल्याण विभाग Official Website पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर “Apply Online >> RTPS Services >> Social Welfare Department >> Application for Social Security Pension Schemes पर क्लिक करें|
- (ऑनलाइन आवेदन दें>> आर.टी.पी.एस सेवाएँ>> समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की सेवाएँ>> सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन)
- इसके बाद सबसे पहले “बिहार राज्य नि:शक्तता पेंशन योजना>> को चुने|
- अब इसके बाद अपने आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे की नाम, जन्म तिथि, लिंग, अभिवादन, आयु, पता, माता और पिता का नाम, जाति, बैंक खाता, आधार नंबर, दिव्यांग का प्रतिशत, इत्यादि की जानकारी भर के आपने आवेदन फॉर्म को पूरा करें|
- अब बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना आवेदन फॉर्म में दी गयी जानकारी की जाँच करें और फॉर्म को ऑनलाइन “जमा” करें।
- अब यह फॉर्म की कॉपी को अपने पास रखे।
ये भी पढ़े:-
1 thought on “बिहार दिव्यांग पेंशन योजना 2023 | Bihar Divyang Penshan Yojana”