बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2023 | Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana
मेरे प्यारे बिहार के वासियों इस लेख को अंत तक पढ़ें ताकि यदि आप नहीं तो यह जानकारी किसी और के काम आ सके, इस लेख में हम जानेंगे कि बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना क्या है?, किसे लाभ मिलेगा, क्या लाभ, पात्रता, दस्तावेज और आवेदन कैसे करें?। इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए। लेख को अंत पढ़े।

बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना
बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत अब किसानों को सरकार द्वारा 90 प्रकार के अलग-अलग यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा। यह योजना के तहत सभी प्रकार के यंत्रों के लिए किसान यंत्र कीमत से अनुदान की राशि घटाकर शेष राशि का भुगतान करके बिहार कृषि यंत्र योजना के तहत संबंधित विक्रेता से यंत्र क्रय कर सकेंगे। और अनुदान की राशि संबंधित कृषि यंत्र निर्माण के खाते में वितरित की जाएगी।
बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी यंत्र की लिस्ट
- ट्रैक्टर (अधिकतम 70 एच.पी.)
- डिस्क प्लाऊ
- डिस्क हैरो
- कल्टीवेटर
- पावर टीलर (8.71 एच.पी. से 15 एच.पी.)
- ट्रैक्टर माउंटेन रीपर
- पोटैटो डीगर
- पावर आपरेटेड व्हीट / मेज थ्रेसर
- पावर मेज सेलर 50% या अधिकतम
- पेडी थ्रेसर (पावर आपरेटेड 6 ड्रम साइज)
- जीरो टिलेज / सीड कम फर्टिलाईजर ड्रिल / मल्टी क्राप प्लांटर
- हैपी सीडर (9 से 10 टाईन)
- पोटैटो प्लांटर
- रेज्ड वेड प्लांटर
- सुगरकेन कटर कम प्लांटर
- पैडी ड्रम सीडर
- सीड कम फर्टिलाईजर डिबलर
- रीगर / ट्रेंचर
- पम्पसेट (डीजल / इलेकट्रिक) अधिकतम 10 एच.पी.तक)
- सिंचाई पाईप एच.डी.पी.ई. ( 600 मी.) 30. लपेटा सिंचाई पाईप (100 मी.)
- वीडर
- पावर वीडर
- मानव चालित राकर स्प्रेयर (गटोर)
- पावर स्प्रेयर / डस्टर/पौधा संरक्षण यंत्र
- कम्बाईन हार्वेस्टर / मेज कम्बाईन हार्वेस्टर
- स्ट्रा वेलर विदाउट रैक
- स्ट्रा रीपर / स्ट्रा कम्बाईन
- रीपर कम बाईडर
- सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर
- विनोवर/पैडी क्लीनर (मैनुअल)
- मिनी रबर राईस मिल
- मिनी दल मिल/आयल मिल
- ड्रायर
- हाईड्रोलिक ट्रेलर
- चैन शांफार प्रूनिंग
- मोबाइल सीड प्रोसेसिंग यूनिट
- मखाना पापिंग मशीन
- चैक कटर (मैनुअल)
- पैडी थ्रेसर (मैनुअल)
- लेजर लैंड लेवलर
- रोटावेटर / रोटरी टीलर
- एम. बी. प्लाऊ
- डिस्क हैरो
- कल्टीवेटर
- रोटो कल्टीवेटर
- सब सायलर
- रोटावेटर / रोटरी टीलर 35 बी.एच.पी से उपर ट्रैक्टर चालित
- पम्पसेट अधिकतम 10 एच.पी ( इलेक्ट्रीक )
- लेवलर (ट्रैक्टर चालित) 6 फीट या उससे उपर
- केज व्हील (एक जोड़ा
- पोस्ट होल डीगर
- सुगरकेन सीड ट्रीटमेन्ट डीभाइस
- सुगरकेन सीट ट्रीटमेंट
- सुगरकेन सीडलिंग ट्रांसपलान्टर
- थ्रेसर 5 बी.एच.पी. से उपर इंजन / विद्युत मोट चालित एवं 35 बी.एच.पी. से
- मल्टीक्रॉप थ्रेसर 5 बी.एच.पी से उपर इंजन / विद्युत मोटर चालित एवं 35 बी.एच.पी. से उपर ट्रैक्टर चालित
- पैडी थ्रेसर 5 बी 0 एच.पी से उपर इंजन / विद्युत मोटर चालित
- एम.बी प्लाऊ 2-3 बॉटम (35 हॉर्सपावर या उससे उपर )
- चैफ कटर 35 बीएच.पी. से उपर ट्रैक्टर
- सिंचाई पाईप एच.डी.पी.ई. ( 300 मी0 तक
- एच. डी. पी. लैमिनेटेड वोभेन ले फ्लैट ट्यूब (100 मी. तक )
- मानव चालित पौधा संरक्षण यंत्र ( स्प्रेयर / डस्टर)
- मानव चालित रॉकर स्प्रेयर (गटोर)
- पावर स्प्रेयर / डस्टर (बैट्री ऑपरेटेड ) डस्टर (इंजन ऑपरेटेड )
- पावर स्प्रेयर
- पौटेटो डीगर (35 एच.पी से अधिक शक्ति के ट्रैक्टर द्वारा चालित )
- पावर मेज सेलर / मेज थ्रेसर (इलेक्ट्रीक मोटर से चालित)
- चैफ कटर ( मैनुअली ) – 2 रॉलर, नन शकिंग टाईप
- चैफ कटर (हैवी ड्युटी मैनुअली ) – 3 रॉलर, शकिंग टाईप स्टेशनरी ईंजन चालित चैफ कटर -2 हॉर्सपावर तक ईजन / इलेक्ट्रीक मोटर
- स्टेशनरी इंजन चलित
- पैडी थ्रेसर (मैनुअल )
- विनोवर / पैडी क्लीनर (मैनुअल)
- बुम स्प्रेयर
- कम्पोस्ट स्प्रेडर (40 HP & above)
- चैफ कटर ( इंजन / विद्युत मोटर above 3-5HP / पावर टीलर / ट्रैक्टर / 35HP चालित) लेजर लैण्ड लेवेलर
- लेजर लैण्ड लेवेलर
- सुगरकेन रैटून मैनेजमेंट यंत्र (ट्रैक्टर चालित )
- रीजर / ट्रेन्चर
- पावर टीलर (8 हॉर्सपावर या उससे उपर )
- ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रेयर
- बड चिपर मैनुअल
- सुगरकेन क्रशर 15 एच.पी. एवं उससे उपर
- चीजल प्लाऊ 5-7 टाईन 77. थ्रेसर 5 बीएचपी से नीचे इंजन / विद्युत मोटर चालित
- मोटर चालित एवं 35 बी. एच. पी. तक पावर टीलर / ट्रैक्टर चालित
- पैडी थ्रेसर 5 बी. एच. पी. से नीचे इंजन / विद्युत मोटर चालित
- पावर वीडर 5बी। एच.एस. पी.एस. उसके ऊपर
- पावर मेज थ्रेसर / मेज डिहस्कर – कम सेलर (35 बी.एच.पी. से उपर ट्रैक्टर चालित )
बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत मिलने वाले लाभ
- बिहार कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को 90 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत खेत की जुताई, बुवाई, निकाई गुड़ाई, सिंचाई, कटाई, दौनी इत्यादि तथा गन्ना एवं उद्यान से संबंधित कृषि यंत्र किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
- सरकार द्वारा गठित राशि का कम से कम 18% अत्यंत पिछड़ा वर्ग के कृषक को इस योजना के अंतर्गत जिलों के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति के समतुल्य अनुदान का लाभ दिए जाने पर खर्च किए जाएंगे।
- किसानों को कृषि यंत्र निर्माताओं द्वारा निर्मित सूचीबद्ध कृषि यंत्रों पर इस योजना के माध्यम से 10% वृद्धि कर अनुदान दर प्रतिशत तथा अनुदान दर के अधिकतम सीमा में सरकार द्वारा दिया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से किसानों को खेती करने में सहायता प्राप्त होगी।
बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना मे जों लोग आवेदन करना चाहते है, उनके पास यह नीचे दिए गई सभी कागजात होने चाहिए तब ही यह योजना मे आवेदन कर सकेंगे।
- आधार कार्ड
- कृषि यंत्र सब्सिडी अप्लाई फॉर्म
- खरीदे गए यंत्र का कंप्यूटराइज बिल
- किसान पंजीकरण
- बैंक अकाउंट विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना मे जों लोग आवेदन करना चाहते है, वो नीचे दिए गई आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन कर सकते है।
- सबसे पहले आपको इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए कृषि विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको Farmer Application का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Application Entry के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फार्म में आपको मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन करने के बाद रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त होगा।
- जिसके माध्यम से आप अपना आवेदन कर सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- इस प्रकार आप बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना मे आवेदन कर सकते है।
बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें
बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना मे आवेदन करने के बाद आप यह योजना की आवेदन प्रक्रिया कहाँ तक पहोची है यह देखना चाहते है तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके देख सकते हो।
- सबसे पहले आपको Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको Farmer Application का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको Check Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा
- यहां पर आपको अपना रिफरेंस नंबर दर्ज करना है
- अब आपको प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- आपका एप्लीकेशन स्टेटस आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
ये भी पढ़े:-
1 thought on “बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2023 | Bihar Krishi Yantra Subsidy Yojana”