दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना 2022 | Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana

 

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना | DDU-GKY | Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana | DDU-GKY में आवेदन ऐसे कैसे करें?

 

Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana को भारत सरकार द्रारा ग्रामीण युवाओं के उत्थान हेतु लायी गयी है। देश में बढ़ती बेरोजगारी और ग्रामीण विकास को ध्यान में रखते हुए अब सरकार ने इस योजना के तहत सभी ग्रामीण युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए इस मुहीम की शरुआत की है। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत अब ग्रामीण आजीविका के बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। साथ ही ये प्रयास भी है की नियमित रोजगार मिलने से ग्रामीण क्षेत्रो में बढ़ती गरीबी को कम किया जा सकेगा।

 

आज हम इस आर्टिकल में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना क्या है?, योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें और आवेदन करने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए। यह संपूर्ण जानकारी जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

 

Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana

 

Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana

 

Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2014 को लांच किया था। इस योजना का संचालन कौशल विकास और उधमिता एवं आजीविका विभाग द्रारा किया जा रहा है। इसके अंतर्गत युवाओं में उनके कौशल का विकास करके उन्हें रोजगार प्रदान किया जाएगा। उन्हे सरकार द्रारा तय की गयी न्यूनतम मजदूरी के बराबर या उस से अधिक मजदूरी प्रदान करना है। इसके साथ ही उनकी गरीब व बेरोजगारी को खतम करना है। ये योजना “मेक इन इंडिया” के तहत शरू किया गया है।

 

यह योजना में युवाओं की योग्यता को विकसित करने का लक्ष्य है। युवाओं की योग्यता को निखारने व बढ़ाने के लिए उन्हे सरकार द्रारा DDU-GKY के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हे प्रशिक्षण केंद्र में उनकी रूचि अनुसार ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वो अपना बेहतरीन दे सके। इसी प्रशिक्षण के आधार पर उन्हे आगे नौकरी भी प्रदान की जाएगी।

 

Highlite of Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana

 

योजना का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना
योजना लांच कब हुई 25 दिसंबर 2014
शुभारंभ किसने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्रारा
लाभार्थी भारत के ग्रामीण बेरोजगार युवा
अधिकारीक वेबसाइट Click Here

 

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना का उद्देश्य क्या हैं?

 

प्रधानमंत्री दीनदयाल उपाध्याय योजना का उद्देश्य ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है ताकि वो अपनी जीविका चला सके। भारत सरकार ने इस बात का ध्यान रखा है कि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगो को मिल सके। इसके लिए सभी ग्रामीण इलाके के बेरोजगार व कम पढ़े लिखें युवाओं को चिन्हित किया जाएगा। उसके बाद उन्हे उनकी रूचि के अनुसार उनके कौशल विकास कार्यक्रम के तहत उन्हे प्रशिक्षण दिया जाएगा साथे ही उन्हे रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जाएगे।

 

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना की पात्रता क्या हैं?

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार योजना मे भाग लेने के हेतु आवेदन करने से पहले आपका पात्रता शर्ते जानना जरुरी है। कृपया इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने से पूर्व इस से जुडी पात्रता शर्तो को ध्यान से पढ़ लें।

 

  • ➡️अगर आपकी उम्र 15 से 35 वर्ष है तो आप आवेदन कर सकते है।
  • ➡️अगर आप बेरोजगार है तो आप भी अप्लाई कर सकते है।

 

प्रधानमंत्री दीनदयाल उपाध्याय योजना के लाभ क्या हैं?

पंडित दीनदयला उपाध्याय योजना के तहत दिए जाने वाले कौशल विकास प्रशिक्षण से होने वाले लाभ हम नीचे विस्तार से बताने जा रहे है। जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को आगे पढ़े।

 

  • ➡️दीन दयाल योजना के अंतर्गत ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये प्रशिक्षण उनकी रूचि के हिसाब से दिया जाएगा। ताकि वो अपने कौशल को और निखार सकें।
  • ➡️प्रशिक्षण के साथ ही उन्हे रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जाएंगे।
  • ➡️इस योजना में भाग लेने के लिए सभी जरूतमंद युवाओं को रोजगार सम्बन्धी जानकारी दी जाएगी।
  • ➡️रोजगार मिलने से युवाओं में बेरोजगारी के चलते उभरने वाली आपराधिक प्रवति में भी कमी आएगी।
  • ➡️प्रशिक्षण मिलने से युवाओं का विकास होगा और वे अपनी जीविका चलाने में सक्षम बनेगे।
  • ➡️दिनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले प्रशिक्षण रोजगार देने वाले होंगे।
  • ➡️प्रशिक्षण के पुरे होने के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा और वो देश में सभी जगह मान्य होगा।
  • ➡️दीन दयाल योजना से ग्रामीण क्षेत्रो का न केवल विकास होगा बल्कि गरीबी भी नियंत्रण में आएगी।
  • ➡️प्रशिक्षण के साथ ही सभी को विभन्न उद्योग से सम्बधित जरुरी जानकारी भी दी जाएगी।
  • ➡️ये भी प्रयास रहेगा की अगर कोई व्यक्ति स्वयं भी कोई उद्योग लगना चाहे तो उसे भी सक्षम बनाया जाएगा।
  • ➡️इस योजना के तहत 200 से ज्यादा कार्यों को सम्मिलित किया गया है। इसमें युवा अपनी रूचि अनुसार प्रशिक्षन लें सकते है।
  • ➡️DDU-GKY के अंतर्गत उन सभी युवाओं को भी प्रशिक्षण का मौका मिलेगा जों कम पढ़े – लिखें है। जिसके चलते वो भी आसानी से रोजगार पा सकते है।

 

प्रधानमंत्री दीनदयाल उपाध्याय योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज

इस योजनाका लाभ लेने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज की आवश्यकता पढ़ सकती है। यदि आप भी इसमें भाग लेना चाहते है तो इनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे है।

 

  • ➡️आधार कार्ड
  • ➡️वोटर आईडी कार्ड
  • ➡️आयु प्रमाण पत्र
  • ➡️आय प्रमाण पत्र
  • ➡️स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • ➡️3 पासपोर्ट साइज फोटो

 

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया.

अगर आप भी दीन दयाल उपाध्याय योजना 2022 में भाग लेना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। आवेदन कैसे करना है, इसकी प्रक्रिया हम आगे स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे है।

 

  • ➡️आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको दीन दयाल उपध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ➡️अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
  • ➡️ यहाँ आप “कैंडिडेट” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • ➡️अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहाँ आप देखे सकते है की योजना से सम्बधित कुछ आंकड़े आदि की जानकरी भी दी गयी है।
  • ➡️आपको इसी पेज पर दाहिने तरफ नीचे “अप्लाई नाउ” का ऑप्शन दिखेगा। आपको उसपर क्लिक करना है।
  • ➡️अब आपके सामने एक डायलाग बॉक्स खुलेगा जिसे आपको “Yes” पर क्लिक करना है।
  • ➡️इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ आपको पंजीकरण से सम्बधित विकल्प दिखेंगे।
  • ➡️यहाँ आपको “candidate registration” पर क्लिक करना है।
  • ➡️अगले पेज से आपके पंजीकरण की प्रक्रिया शरू हो जाएगी।
  • ➡️आपको “रजिस्ट्रेशन टाइप” का चुनाव करने के लिए “न्यू रजिस्ट्रेशन” पर टिक करके “नेक्स्ट” पर क्लिक करना है।
  • ➡️अब अगले चरण में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी दिए गए फॉर्म में भरनी होंगी। यहाँ आपके नाम, अभिभावक के नाम, पता, जिला आदि पूछा गया है।
  • ➡️फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी भरकर आप “save and proceed” के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • ➡️अगले पेज पर आपसे आपका वर्तमान पता और आपका स्थायी पता पूछा जाएगा। आप ये जानकरी भरकर आगे बढ़ जाए।
  • ➡️यहाँ आपसे जुडी अन्य जानकारियां पूछी जाएंगी जैसे की घर की सलाना आय, आपकी केटेगरी आदि। साथ हि आपको अपने अन्य सरकारी योजना के लाभार्थी होने के बारे में भी जानकरी देनी होंगी। इसके अतरिक्त आप किस तरह के रोजगार में रूचि रखते है आदि भी भर दें।
  • ➡️फॉर्म को भरने के बाद आप आगे बढ़ने के लिए “save & proceed” पर क्लिक कर दे।
  • ➡️इसके बाद आपको अगले पेज में भी रोजगार सम्बन्धी जानकारी भरनी होंगी। यहाँ आपको अपनी रूचि अनुसार चुनाव करना होगा।
  • ➡️इसके बाद आप यहाँ भी सेव एंड प्रोसीड” पर क्लिक कर दे।
  • ➡️अंत में आपको अब अपना फॉर्म सबमिट कर देना है।
  • ➡️अब आपकी पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना 2022 में पंजीकरण की प्रिक्रिया पूरी हो चुकी है।

 

DDU-GKY में आवेदन ऐसे कैसे करें?

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना भर्ती में पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया करने के बाद आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते है। आगे हम आपको अपने यह आर्टिकल के माध्यम से आवेदन की प्रिक्रिया भी समझाने वाले हैं।अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो यहाँ बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

 

  • ➡️अब आपको आवेदन करने के लिए एक आवेदन पत्र भरना होगा।
  • ➡️आप हमारे बताये लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको यह योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ➡️जहाँ पर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • ➡️यहाँ पर आपको अपना नाम, पता, राज्य, जिला, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि जानकारियो के साथ साथ आपको कैप्चा कोड भरना और पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करनी होंगी।
  • ➡️ये सभी जानकारी सही भरने के बाद आपको नीचे दिए गए “सबमिट” पर क्लिक करना हैं।

 

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना से सम्बधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

 

  • ➡️अभी तक Pandit Dindayal Upadhyay Yojana के अंतर्गत पुरे देश में लगभग 11,05,161 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चूका है।
  • ➡️जिनमे से कुल 6,42,357 युवाओं को रोजगार मिल चुका है।
  • ➡️DDU-GKY के तहत प्रशिक्षण का कार्यक्रम 18 दिसंबर 2020 को शरू किया जा चूका है। इसका बैच तक्षशिला, धौला मे शरू किया गया है।
  • ➡️इस योजना में 200से ज्यादा कार्यों की ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • ➡️इस योजना deen दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के अंतर्गत मिलने वाली ट्रेनिंग से संबंधित सभी किताबें, कंप्यूटर, यूनिफार्म आदि जरुरी सामग्री मुफ्त में ही प्रदान की जाएगी।
  • ➡️ट्रेनिंग के दौरान युवाओं के रहने खाने आदि की व्यवस्था भी सरकार द्रारा ही की जाएगा।
  • ➡️यहाँ रोजगार परक प्रशिक्षक दिया जाएगा। जिस से रोजगार प्राप्त करने में आसानी होंगी। यहीं नहीं प्रशिक्षण के बाद रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जाएंगे।
  • ➡️प्रशिक्षण के साथ साथ आपको अंग्रेजी भाषा बोलना तथा कंप्यूटर, टेबलेट चलाना आदि भी सिखाया जाएगा।
  • ➡️ये प्रशिक्षण शिविर देश में अलग अलग जगह शुरू किये जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सके।
  • ➡️जम्मू कश्मीर के लिए इस DDU-GKY को “हिमायत” नाम से शरू किया गया है।
  • ➡️इसी तरह कुछ जिलों के लिए इसे “रौशनी” नाम से भी चलाया जा रहा है।

 

ये भी पढ़े:-

फेम इंडिया योजना

अटल भूजल योजना

PM SHRI Yojana 2022

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2022

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2022

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

 

FAQ’S

प्रश्न – 1 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana को किसने लॉन्च किया है?

उत्तर – दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2014 को लांच किया था।

 

प्रश्न – 2 प्रधानमंत्री दीनदयाल उपाध्याय योजना का उद्देश्य क्या है?

उत्तर – ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना।

 

प्रश्न -3 प्रधानमंत्री दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत अब तक पुरे देश में  कितने युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चूका है?

उत्तर – यह योजना के तहत लगभग अब तक देश में 11,05,161 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चूका है।

 

➡️ऐसे ही सभी सरकारी योजना की माहिती के लिये जुड़े रहे हमारी वेबसाइट sarkarisubsidyyojana.com साथे.

➡️ऐसे ही सभी सरकारी योजना की माहिती गुजराती भाषा में जानने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट  onlylbc.com साथे.

           

પોસ્ટ શેર કરો: