दिल्ली फ्री बिजली योजना 2023 | Delhi Free Bijli Yojana

दिल्ली फ्री बिजली योजना 2023 | Delhi Free Bijli Yojana

मेरे प्यारे दिल्ली के वासियों इस लेख को अंत तक पढ़ें ताकि यदि आप नहीं तो यह जानकारी किसी और के काम आ सके, इस लेख में हम जानेंगे कि Delhi Free Bijli Yojana क्या है?, किसे लाभ मिलेगा, क्या लाभ, पात्रता, दस्तावेज और आवेदन कैसे करें?। इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए। लेख को अंत पढ़े।

Delhi Free Bijli Yojana
Delhi Free Bijli Yojana

दिल्ली फ्री बिजली योजना

Delhi Free Bijli Yojana को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के द्रारा वर्ष 2015 में सत्ता में आने के बाद बढ़ती बिजली के बिल की समस्याओ देखते हुए इस योजना की शरुआत की गयी थी| यह योजना के तहत 400 यूनिट तक की बिजली उपयोग करने पर 2 रूपये प्रति यूनिट चार्ज किया जाता था तथा 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर लोगो को 100 रूपये तक की सब्सिडी दी जाती थी लेकिन अब दिल्ली सरकार ने इस योजना के ज़रिये बदलाव किये है अब Delhi Free Bijli Yojana के तहत बिजली का 200 यूनिट तक का बिल फ्री कर दिया है।

इसके अलावा दिल्ली के जो लोग 201 से लेकर 400 यूनिट तक की बिजली की खपत करते है तो उन्हें यह योजना के तहत बिजली के बिल में 50 % की सब्सिडी दी जाएगी |

दिल्ली फ्री बिजली योजना का उद्देश्य

राज्य में पहले बढ़ते बिजली के बिल देखकर सभी लोग बड़े परेशान होते थे लेकिन अब दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली फ्री बिजली योजना के तहत बिजली के बिल में कटौती करके लोगो को इस समस्या से राहत पहुँचाना। इस योजना के अंतर्गत 201 से लेकर 400 यूनिट पर 50 % की सब्सिडी प्रदान करना। दिल्ली सभी निवासी योजना का लाभ उठा सकते है। जिससे बिजली की भी बचत हो।

दिल्ली फ्री बिजली योजना से मिलने वाला लाभ 

दिल्ली के जो लोग पहले 200 यूनिट तक बिजली खर्च करके 622 रूपये का बिजली के बिल का भुकतान करते थे किन्तु अब 200 यूनिट का बिल बिलकुल फ्री कर दिया है इसी प्रकार पहले लोग 250 यूनिट पर 800 रूपये का बिजली का बिल देते थे लेकिन अब सिर्फ 252 रूपये देने होंगे और 300 यूनिट बिजली खर्च करने पर 971 रूपये देने होते थे अब 526 रूपये देने होंगे |इसी तरह 400 यूनिट बिजली खर्च करने पर 1320 रूपये बिल देना होता था अब 1075 का बिजली का बिल देना होगा |

दिल्ली फ्री बिजली योजना के लिए पात्रता

Delhi Free Bijli Yojana मे जों लोग आवेदन करना चाहते है, उनके साथ यह नीचे दिए गई सभी पात्रता का पालन होना चाहिए। तब ही यह योजना का लाभ मिलेगा।

  • इस योजना का लाभ उन लोगो को मिलेगा जो दिल्ली का स्थायी निवासी होंगे |
  • यह योजना दिल्ली के सभी वर्गों के लोगो को लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत बिजली का उपयोग 400 यूनिट तक होना चाहिए |

Delhi Free Bijli Yojana के लिए दस्तावेज़

Delhi Free Bijli Yojana मे जों लोग आवेदन करना चाहते है, उनके पास यह नीचे दिए गई सभी कागजात होने चाहिए तब ही यह योजना मे आवेदन कर सकेंगे।

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पुराना बिजली बिल

दिल्ली फ्री बिजली योजना का लाभ कैसे ले सकते है

यदि आप Delhi Free Bijli Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  •  यह योजना मे आवेदन करने के लिए आवेदक को  सबसे पहले बिजली विभाग जाना होगा।
  • अब बिजली विभाग में जाने के बाद आपको आवेदन फॉर्म लेकर भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको ऊपर दिए गई अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को उस फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
  • अब आपको वो फॉर्म एवं आपके घर में कितनी यूनिट बिजली की खपत हो रही है। इसका सत्यापन करना होगा।
  • इस योजना के तहत आपको लाभ प्राप्त होने लगेगा।
  • इस तरह आप Delhi Free Bijli Yojana के तहत आवेदन कर सकते है।
  • दिल्ली बिजली बिभाग अधिकारिक वेबसाइट:-क्लिक करें

ये भी पढ़े:-

दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना 2023

           

પોસ્ટ શેર કરો: