Jhatpat Bijli Connection Yojana | झटपट बिजली कनेक्शन योजना यूपी क्या है, उद्देश्य, पात्रता, लाभ, और महत्वपूर्ण दस्तावेज व आवेदन प्रक्रिया जाने.
Jhatpat Bijli Connection Yojana का शुभारंभ उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्रारा की गयी है। राज्य मे बिजली के कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को योजना के अनुसार कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गयी है। राज्य के BPl और APL क्षेणी के लोगो के लिए योजना के तहत कम मूल्य मे बिजली कनेक्शन लेने की सुविधा प्राप्त की जाएगी। राज्य के सभी लोग अब घर बैठे Jhatpat Bijli Connection Yojana का लाभ प्राप्त कर सकते है।
प्यारे उत्तर प्रदेश वासियो आज आप इस लेख को पढ़कर आपको इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होंगी। जैसे कि Jhatpat Bijli Connection Yojana क्या है, उद्देश्य, पात्रता, लाभ, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए यह लेख को अंत पढ़े ।

झटपट बिजली कनेक्शन योजना – Jhatpat Bijli Connection Yojana
Jhatpat Bijli Connection Yojana का लाभ उत्तर प्रदेश के गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजार रहे परिवारों को योजना के तहत सिर्फ 10 रूपये शुल्क राशि के अंतर्गत बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। APL श्रेणी के लोगो के लिए झटपट बिजली कनेक्शन योजना के तहत बिजली कनेक्शन लेने के लिए 100 रूपये की शुल्क राशि को जमा करना होगा। 100 रूपये की शुल्क राशि केमाध्यम से 1 से 25 किलोवोट की बिजली कनेक्शन लेने की सुविधा प्रदान की गयी है। झटपट बिजली कनेक्शन योजना के अनुसार आवेदन करने के 10 दिनों के बाद आवेदक के घर मे बिजली कनेक्शन लगा दिया जाएगा।
Highlights of Jhatpat Bijli Connection Yojana
योजना का नाम | Jhatpat Bijli Connection Yojana |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
वर्ष | 2022 |
योजना कब शरू की गयी | 7 मार्च 2019 |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के नागरिक |
उद्देश्य | बिजली कनेक्शन की सुविधा को सुलभ व आसान बनाना |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Me |
Jhatpat Bijli Connection Yojana का उद्देश्य
Jhatpat Bijli Connection Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य के ऐसे सभी लोग जों बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है और आर्थिक स्थिति से कमजोर होने के कारण बिजली जैसी सुविधाओं का फायदा प्राप्त नहीं कर पाते है। ऐसे लोगो को यह योजना के तहत बिजली कनेक्शन कम मूल्य मे प्रदान किया जायेगा। यह योजना के अंतर्गत राज्य के सभी घरों मे रोशनी पहुंचाए जाएगी।
Jhatpat Bijli Connection Yojana के लिए पात्रता
Jhatpat Bijli Connection Yojana के तहत जों उम्मीदवार योजना का लाभ लेना चाहते है। उनके लिए नीचे दिए गए पात्रता आवश्यक है। तब ही ये योजना का लाभ प्राप्त कर सकेगे।,
- इस योजना के माध्यम से राज्य के ऐसे निवासी बिजली कनेक्शन लेने के लिए पात्र होंगे जिनके पास अभी किसी प्रकार का कोई बिजली कनेक्शन नहीं लिया गया है।
- उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी ही योजना मे बिजली कनेक्शन लेने के पात्र होंगे।
- APL और BPL दोनों श्रेणी के परिवार बिजली कनेक्शन लेने के लिए योजना के तहत पात्र है।
- अगर आप बिजली विभाग के पहले से कोई देनदार है तो इस योजना के अनुसार आप आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे।
- आवेदक यह योजना के तहत केवल एक ही कनेक्शन प्राप्त कर सकेगा।
Jhatpat Bijli Connection Yojana के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
- झटपट बिजली कनेक्शन योजना का फायदा राज्य के सभी गरीब परिवार के लोग प्राप्त कर सकते है।
- बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गयी है।
- आवेदन करने के 10 दिनों के बाद लाभार्थी को बिजली कनेक्शन दिया जायेगा।
- योजना के अनुसार सरकारी दफ्तरो मे लेने वाली रिश्वतखोरी मे लगाम लगेगा।
- 10 रूपये की भगतान राशि के माध्यम से BPL श्रेणी के परिवारों को बिजली कनेक्शन लेने का फायदा पप्राप्त होगा।
- APL श्रेणी के परिवारों को सिर्फ 100 रूपये शुल्क मे योजना का लाभ प्रदान होगा।
- BPL और APL श्रेणी के परिवार आवेदन शुल्क के माध्यम से 1 से 49 किलोवाट की बिजली आपूर्ति के लिए आवेदन कर सकते है।
- Jhatpat Bijli Connection Yojana के माध्यम से लाखो परिवार को बिजली कम से कम समय मे प्रदान किया जायेगा।
Jhatpat Bijli Connection Yojana के लिए आवश्यकता दस्तावेज
Jhatpat Bijli Connection Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है।
- आधार कार्ड
- स्थायी निवासी पप्रमाण पत्र
- BPL और APL श्रेणी के लिए राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- आवेदक का मतदाता पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Jhatpat Bijli Connection Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप Jhatpat Bijli Connection Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आवेदक को पावर कॉर्पोरेशन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट मे प्रवेश करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन मे होम पेज करना होगा।
- होम पेज मे आपको Consumer Corner वाले ऑप्सन मे CONNECTION SERVICES के विकल्प मे Apply फॉर New Electricity Connection & Load Enhancement के लिंक मे क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन मे नया पेज ओपन हो जायेगा।
- फॉर्म मे आपको New Registration login here के ऑप्शन मे क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपको पंजीकरण फॉर्म प्राप्त होगा। इस फॉर्म मे आपको पूछी गयी सभी प्रकार की जानकरी को दर्ज करना है।
- जैसे आवेदक का नाम जन्मतिथी, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड को दर्ज करना है।
- सभी जानकरी भरने के बाद रजिस्टर के ऑप्सन मे क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपकी स्क्रीन मे अगला पेज ओपन हो जायेगा। अगले पेज मे आपको मोबाइल नंबर मे प्राप्त हुई OTP Number को दर्ज करना है।
- OTP वेरीफाई हो जाने के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और 10 दिनों के अंदर आपको बिजली का कनेक्शन प्राप्त हो जायेगी।
- इस तरह से आपकी झटपट बिजली कनेक्शन योजना के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
यूपी फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना 2022
यूपी मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2022
यूपी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2022
FAQ’S
प्रश्न – 1 Jhatpat Bijli Connection Yojana की शरुआत किसने की है?
उत्तर – Jhatpat Bijli Connection Yojana की शरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्रारा की गयी है।
प्रश्न – 2 Jhatpat Bijli Connection Yojana का लाभ किसको मिलेगा?
उत्तर – Jhatpat Bijli Connection Yojana का लाभ उत्तर प्रदेश के ऐसे नागरिक जों गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजार रहे हो।
प्रश्न – 3 Jhatpat Bijli Connection Yojana के तहत कितनी राशि भरनी होंगी?
उत्तर – Jhatpat Bijli Connection Yojana के तहत BPL धारको को 10 रूपये और APL धारको को 100 रूपये राशि भरनी होंगी।
ऐसे ही सभी सरकारी योजना की माहिती के लिये जुड़े रहे हमारी वेबसाइट sarkarisubsidyyojana.com साथे.
ऐसे ही सभी सरकारी योजना की माहिती गुजराती भाषा में जानने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट onlylbc.com साथे.
2 thoughts on “झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2022 (उतरा प्रदेश) – Jhatpat Bijli Connection Yojana”