MP Balram Talab Yojana | यूपी नि:शुल्क बोरिंग योजना क्या है, उद्देश्य, पात्रता, लाभ और महत्वपूर्ण दस्तावेज व आवेदन प्रक्रिया जाने.
MP Balram Talab Yojana के अंतर्गत किसानों के सामने आने वाली पानी की समस्या के समाधान के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्रारा पानी की कमी के कारण होने बाली परेशानी का समाधन करने करने के लिए उसका शुभारंभ किया गया है। यह योजना के तहत किसानों को उनके खेत मे तालाब एवं नहर का निर्माण करने केलिए सरकार द्रारा अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा और इसके साथ सिंचाई के साधन भी प्रदान किये जायेगे।
प्यारे उत्तर प्रदेश वासियो आज आप इस लेख को पढ़कर आपको इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होंगी। जैसे कि MP Balram Talab Yojana क्या है, उद्देश्य, पात्रता, लाभ, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए यह लेख को अंत पढ़े ।

MP Balram Talab Yojana | मध्यप्रदेश बलराम तालाब योजना
मध्यप्रदेश बलराम तालाब योजना के अंतर्गत आर्थिक श्रेणी के किसानों को तालाब एवं नहर निर्माण के लिए 75% तक का अनुदान दिया जायेगा जों अधिकतम ₹100000 तक का है, यदि इससे अधिक खर्च होता है तो उस खर्च को किसान को खुद से उठाना होगा। एवं सामान्य वर्ग के किसानों को तालाब / नहर निर्माण के लिए 40% का मुआवजा दिया जायेगा। जों यह मुआवजा अधिकतम 80000 तक का है इससे अधिक जी खर्च होगा तो किसानों को खुद उठाना होगा।
MP Balram Talab Yojana का उद्देश्य
MP Balram Talab Yojana का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश के किसानों के खेत सूखा पड़ना, कम वर्षा होने पर किसानों के सामने सिंचाई के समय पानी की समस्या होती है इस लिए यह योजना के तहत किसानो के खेत मे तालाब यहां नहर बनाके उनकी यह परेशानी को खत्म किया जाए, यह ही योजना का मुख्य उद्देश्य है।
मध्यप्रदेश बलराम तालाब योजना 2022 के लिए पात्रता
MP Balram Talab Yojana के तहत जों उम्मीदवार योजना का लाभ लेना चाहते है। उनके लिए नीचे दिए गए पात्रता आवश्यक है। तब ही ये योजना का लाभ प्राप्त कर सकेगे।
- किसान मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- उम्मीदवार किसान के पास तालाब एवं नहर निर्माण करवाने और अनुदान प्राप्त करने के लिए खुद की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
- साल 2017 और 18 या इसके बाद राज्य मे प्रारंभ योजना के अंतर्गत खेतों मे ड्रिप या स्प्रिंकलर सेट लगाने वाले किसान ही अपने खेत मे तालाब का निर्माण कर सकते है।
मध्यप्रदेश बलराम तालाब योजना 2022 के लाभ
- इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्रारा किसानों को कृषि कार्य के लिए तालाब निर्माण करवाने पर अनुदान प्रदान किया जाएगा।
- बलराम तालाब योजना के माध्यम से खेती को उचित मात्रा मे पानी प्राप्त होगा जिससे उपज मे गुणवत्ता आएगी और किसानों की आय मे वृद्धि होंगी.
- यह योजना के अंतर्गत निर्मित तालाब मे वर्षा के पानी को एकट्ठा किया जा सकेगा जों राज्य के किसानों को कम वर्षा या सूखा पड़ने पर सिंचाई करते समय काम आएगा।
- यह योजना से राज्य मे जल संरक्षण को बढ़ावा दे रही ही और साथ ही खेती के रकबे को बढ़ा रही है।
मध्यप्रदेश बलराम तालाब योजना के तहत आवेदन कैसे करें.
आप MP Balram Talab Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश की किसान कल्याण तथा कृषि विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको अनुदान हेतु आवेदन करें के सेक्शन के अंतर्गत Throgh Bio-Metric मे जाना होगा।
- जहाँ आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा।
- इस फॉर्म मे आपको पूछी गई सभी जानकारी भरनी है- जैसे की जिला, ब्लॉक, ग्राम लिंग, कृषक, वर्ग जोत, श्रेणी, कृषि यंत्र, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि को दर्ज कर देना है।
- अब आपको टर्म एवं कंडीशन पर टिक करना है।
- इसके बाद अन्य जानकारी जैसे बैंक का चयन, डीडी दिनांक, डीडी नंबर दर्ज करना है और डीडी पत्र, जाती पत्र एवं खसरा पत्र को अपलोड करना होगा।
- अब आपको डिवाइस टाइप मे से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करके Capture Finger के opshan पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से किसान बायोमेट्रिक के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर सकता है।
FAQ’s
प्रश्न – 1 MP Balram Talab Yojana की शरुआत किसने की है?
उत्तर – MP Balram Talab Yojana की शरुआत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्रारा की गई है।
प्रश्न – 2 MP Balram Talab Yojana का लाभ किसको मिलेगा?
उत्तर – MP Balram Talab Yojana का लाभ मध्यप्रदेश के किसानों को मिलेगा।
प्रश्न – 3 MP Balram Talab Yojana के तहत कितना अनुदान दिया जाएगा।
उत्तर – MP Balram Talab Yojana के तहत 75% अनुदान दिया जाएगा।
ऐसे ही सभी सरकारी योजना की माहिती के लिये जुड़े रहे हमारी वेबसाइट sarkarisubsidyyojana.com साथे.
ऐसे ही सभी सरकारी योजना की माहिती गुजराती भाषा में जानने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट onlylbc.com साथे.
2 thoughts on “MP Balram Talab Yojana : मध्यप्रदेश बलराम तालाब योजना 2022”