मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना 2023 : Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana
मेरे प्यारे दिल्ली के वासियों इस लेख को अंत तक पढ़ें ताकि यदि आप नहीं तो यह जानकारी किसी और के काम आ सके, इस लेख में हम जानेंगे कि Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana क्या है?, किसे लाभ मिलेगा, क्या लाभ, पात्रता, दस्तावेज और आवेदन कैसे करें?। इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए। लेख को अंत पढ़े।

मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना क्या है?
Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द्र केजरीवाल जी के द्वारा 15 नवंबर 2019 को की गयी है। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार ने कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगो के घरो के सेप्टिक टैंक की मुफ्त सफाई करवाने की घोषणा की है | यह Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana के अंतर्गत जल बोर्ड की तरफ से एक एजेंसी को सेप्टिक टैंक की सफाई की जिम्मेदारी दी जाएगी | जिससे काफी लोगो को फायदा होगा | यानि की कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगो के घरो के सेप्टिक टैंक की मुफ्त सफाई की जाएगी।
सीएम सेप्टिक टैंक योजना का उद्देश्य क्या है?
Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के जो मजदूर लोगो के कच्ची कॉलोनियों के घरो के सेप्टिक टैंक को साफ़ करने में अपनी जान को जोखिम में डालते है | और जो मेले व्यापार का हिस्सा बनने के लिए मजबूर है उन लोगो के लिए दिल्ली सरकार ने इस समस्याओ से से निजात दिलाने के लिए इस योजना को शुरू किया है | इस सीएम सेप्टिक टैंक योजना के ज़रिये दिल्ली की यमुना नदी को दूषित होने से बचाना और सेप्टिक टैंक को साफ करते समय जाने वाली मौतों को रोकना।
मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक सफाई योजना के लाभ
- सरकार द्वारा सेप्टिक टैंको की मुफ्त में सफाई कराई जाएगी।
- जितनी भी लोगो की मौत टैंको की सफाई करते समय होती थी अब नहीं होंगी।
- Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana से अब गंदे वातावरण में रह रहे लोगो को इससे निजात मिलेगा।
- राज्य में कच्ची कालोनियों में रहने वाले सभी नागरिकों को Septic Tank Safai Yojana का लाभ प्रदान किया जायेगा।
- इस योजना का लाभ दिल्ली के सभी उम्मीदवार उठा सकते है।
- Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana से अब दिल्ली के लोगो को अच्छा स्वास्थ सुविधाएँ निश्चित होगी।
- इस योजना से यमुना नदी भी दूषित होने से भी बचेगी। क्योंकि पहले जो भी टैंक साफ़ करते थे वे टैंक का सारा मलवा नदी में डाल देते थे। जिस कारण यमुना दूषित हो जाती थी।
- पहले जो लोग टैंक साफ़ करने के लिए लोगो को बुलाते थे और उन्हें फिर बाद में इस काम के पैसे भी देते थे, लेकिन अब आप एक सम्पर्क से अपने सेप्टिक टैंक को साफ़ कर सकते है वो भी निशुल्क।
- अभी तक दिल्ली में निजी कम्पनिया और ठेकेदार सेप्टिक टंकी को साफ़ करने के काम में लगे हुए थे।
- और यही ठेकेदार और निजी कम्पनिया टैंक के मलवे को नालियों में डाल देते थे जिस कारण यमुना नदी प्रदूषित हो जाती थी।
- साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा जिससे की बीमारिया भी कम होंगी।
- कॉलोनियों को पक्का कराने के लिए 15 दिन से लेकर 1 महीने तक सारी कालोनियों की रजिस्ट्री की जाएगी और इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
ये भी पढ़े:-
दिल्ली मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रतिभा योजना
सेप्टिक टैंक सफाई के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें
Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana मे जों लोग ऑनलाइन अपॉइंटमेंट करना चाहते है, वो नीचे दिए गई प्रक्रिया को फॉलो करके ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कर सकते है।
दिल्ली के जो लोग Mukhyamantri Septic Tank Safai Yojana के तहत अपने घर के सेप्टिक टैंक की सफाई करना चाहते है तो उन्हें एक हेल्पलाइन नंबर दिया जाएगा। जिस पर आप संपर्क करके अपनी सेप्टिक टैंक की सफाई के ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते है लेकिन अभी कोई नंबर जल बोर्ड के द्वारा जारी नहीं किया गया है जैसे ही नंबर जारी कर दिया जायेगा हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे तब तक आपको इंतज़ार करना होगा | इस लिए हमारी साइट पर बने रहे।
- दिल्ली जल बोर्ड अधिकारिक वेबसाइट:-क्लिक करें.