प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदीनें 5 सप्टेम्बर 2022 को शिक्षण दिन के दिन PM Shri Yojana का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर के PM Shri Yojana की जानकारी दी गई हैं की योजना के तहत देशभर के 14,500 स्कूलों के रूप में विकसित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदीने ट्वीट करके और लिखा की पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा। नविनतम तकनीक, स्मार्ट क्लासरूम, खेल और अन्य सहित आधुनिक इंफ्रा पर ध्यान दिया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने हाल के वर्षो में शिक्षा क्षेत्रे को बदल दिया है। मुझे यकीन है की पीएम-श्री स्कुल एनईपी की भावना से पुरे भारत में लाखो छात्रों को लाभान्वित करेंगे।
PM Shri Yojana का फुल फॉर्म क्या है?
पीएम ऐसएचआरआई योजना का फुल फॉर्म हिंदी में – राइजिंग इंडिया के लिए प्रधानमंत्री स्कुल / Pradhan Mantri Schools For Rising India
Highlights of PM Shri Yojana 2022
योजना का नाम | PM Shri Yojana |
किसके द्रारा शरू की गई | देश के पीएम द्रारा |
कब शरू की गई | 5 सप्टेम्बर 2022 (शिक्षण दिन पर) |
अधिकृत वेबसाइट | – |
पीएम नें शिक्षकों सें की बातचीत.
Pradhanmatri Modi नें सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षकों सें बातचीत की और इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी नें कहा की हमें न केवल छात्रों कों शिक्षित करना है ना बल्कि उनके जीवन को बदलना भी है. अपने शैक्षणिक परितंत्र को मजबूत करने के लिए भारत सही दिशा में बढ़ा रहा है।
पीएम ने इससे पहले ट्वीट करते हुए शिक्षक दिवस की बधाई दी उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “शिक्षा दिवस की बधाई, खासकर उन सभी मेहनती शिक्षकों कों, जों युवा मन में शिक्षा की खुशियां कैलाते है. में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन कों भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.” और साथ में PM Shri Yojana की घोषणा की।
ये भी पढ़े:-
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2022
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
PM Shri Yojana के बारे में.
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी नें 5 सप्टेम्बर 2022 को शिक्षण दिन के दिन पर Pradhan Mantri Schools For Rising India योजना की घोषणा की है और इसके अलावा अभी तक कोई ज्यादा माहिती नहीं दी गई है। आने वाले समय जों ज्यादा माहिती मिलेगी तों हमारी वेबसाइट sarkarisubsidyyojana.com दिए जाएगी।
FAQ’S
प्रश्न – 1 PM Shri Yojana का ऐलान कब किया?
उत्तर – PM Shri Yojana का ऐलान 5 सप्टेम्बर 2022 को शिक्षण दिन के दिन किया था।
प्रश्न – 2 PM Shri Yojana का हिंदी फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर – राइजिंग इंडिया के लिए प्रधानमंत्री स्कुल
➡️ऐसे ही सभी सरकारी योजना की माहिती के लिये जुड़े रहे हमारी वेबसाइट sarkarisubsidyyojana.com साथे.
➡️ऐसे ही सभी सरकारी योजना की माहिती गुजराती भाषा में जानने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट onlylbc.com साथे.
3 thoughts on “PM SHRI Yojana 2022 | Pradhan Mantri Schools For Rising India – जाने संपूर्ण जानकारी”