प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना PDF 2022 | प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2022 | प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ऑनलाइन | Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana in hindi | Pmgsy Scheme in Hindi
देश के सभी गावों व शहरों को आपस में जोड़ने के उदेश्य के सन 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी द्रारा Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana की शरुआत की गयी थी। गावों व शहरों को इस योजना के माध्यम से पक्की सड़को से जोड़ा जायेगा। वर्तमान में भारत के लगभग सभी गाँवो को PMGSY Scheme से जोड़ा गया है।
जिन गावों में अभी तक सड़क नहीं पहुंची है, वहां सड़क पहुँचाने का कार्य बड़ी तेजी से चला रहा है। इस लेख में हमने Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana में बताया है, सड़क योजना जानकारी के लिए कृपया पूरा आर्टिकल पढ़े।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2022 | Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana
Pradhan Mantri Sadak Yojana की शरुआत पहली बार साल 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी द्रारा की गई थी। योजना के तहत देश के सभी छोटे – बड़े गाँवो को एक सड़क परियोजना के माध्यम से शहरों के साथ पक्की सड़को के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इस योजना का पूरा प्रबंधन ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और नगर पालिका के माध्यम से किया जाता है। इस योजना का तीसरा चरण साल 2019 में किया गया था, जिसकी घोषणा केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्रारा की गई थी।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की संक्षिप्त जानकारी / वितरण
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना -2022 |
योजना का उद्देश्य | देश के सभी गाँवो को पक्की सड़क से जोड़ना। |
योजना की शरुआत | सन 2000 ईस्वी |
योजना के तीसरे चरण की शरुआत | 2019 |
योजना की शरुआत किसने की | भारत के पूर्व PM स्व.अटल बिहारी बाजपेयी जी द्रारा। |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Hear |
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के उद्देश्य
- ➡️इस योजना के तहत देश के सभी गावों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ना है। गाँव से सेट सभी मुख्य शहरों को ग्रामीण सड़क परियोजना के तहत जोड़ा जा रहा है।
- ➡️जिन गाँवों में पहले से ही सड़क बनी हुई है, उन गाँवों में बनी सड़को को मरम्मत की आवश्यकता होंगी तो उनकी मरम्मत करवाई जाति है।
- ➡️इस योजना के तहत देश के लगभग सभी इलाकों में पक्की सड़क बनाना और उनका मरम्मत करना है।
- ➡️सभी गाँवों और शहरों को जोड़ने के लिए इस योजना कोई शरुआत की गई है।
- ➡️इस योजना के तहत देश का हर गाँव, शहर, जिला और राज्य एक दूसरी सड़क से जोड़ा जा रहा है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लाभ क्या है?
- ➡️प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत देश के सभी दूरस्त ग्रामीण क्षेत्रो तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है।
- ➡️PMGSY Scheme के द्रारा देश के सभी अस्पतालो, स्कूलों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को आपस में जोड़ा जा रहा है।
- ➡️लोगो के समय में बचत होंगी, उन्हें दूरस्त ग्रामीण क्षेत्रो से शहर तक पहुंचने में काफ़ी कम समय लगेगा।
- ➡️गाँवों तक पक्की सड़क बन जाने से आवगमन की सुविधा अच्छी हो जाएगी।
- ➡️ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पुरानी सड़को का पुननिर्माण व यदि सड़क बनने के 5 वर्ष के अंदर टूटती है, तो उनकी मरम्मत का प्रावधान किया गया है।
- ➡️2000 में शरू हुई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से अब तक काफ़ी गावों को सड़को से जोड़ा जा चूका है। लेकिन जब इसके चरण में बचे हुई ऐसे गांव जहाँ अभी तक सड़क नहीं पहुंची है। उन्हें सड़क नेटवर्क से जोड़ा जायेगा।
- ➡️इसके अतरिक्त इस योजना के तहत देश के मैदानी क्षेत्रो में लगभग 150 मीटर तक लंबे पुल एवं वही इसके अलावा देश में हिमालय तथा पूर्वोतव राज्यों में 200 मीटर तक लंबे और मजबूत पुलों का निर्माण किया जाएगा।
- ➡️इस योजना के तहत बनने वाली सड़को रोड क्रोस और ब्रिज भी बनाये जायेंगे।
- ➡️इस योजना से देश में ग्रामीण और शहरी सड़को पर सड़क नेटवर्क स्थापित किया जाएगा।
- ➡️इस ग्रामीण इलाकों में बनने वाली इस सड़क से शहरों को जोड़ा जाएगा।
- ➡️इसके अलावा जिन गाँवों में पहले से सड़क बनी हुई है और उन सड़को में मरम्मत की आवश्यकता है तो ऐसे में उन सड़को की मरम्मत की जाएगी।
प्रधानमंत्री सड़क योजना से संबधित समिति क्या है?
ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क बनाने के लिए एक समिति यानि एजेंसी तैयार की गई है। इस एजेंसी का नाम NRRDA रखा गया है। NRRDA का पूरा नाम राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी है। यह एजेंसी देश में बनने वाली सभी सड़को के निर्माण की देखभाल और रखरखाव करेंगी। इस एजेंसी का काम कुछ इस प्रकार रहेगा-
- ➡️देश में बनने वाली सभी सड़को के निर्माण के बारे में ध्यान रखेगी और उनके मरम्मत और रख रखाव का कार्य करेंगी।
- ➡️इसके अलावा इस योजना के बनने वाली सड़को के निर्माण और उनकी देखभाल और उन पर आने वाले खर्च के बारे में जानकारी रखना भी इस एजेंसी का पूरा काम रहेगा।
- ➡️सड़क कैसी बनी है उसकी गुणवत्ता, ऑनलाइन मॉनिटरिंग, मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से आने वाले फीडबैक के बारे सज्ञान लेने जैसे काम को अंजाम देने का कार्य यह एजेंसी करेंगी।
पीएमजीएसवाई “मेरी सड़क अप्लीकेशन” क्या है?
PMGSY Scheme की जानकारी लोगो तक पहुंचाने के उदेश्य से इस अप्लीकेशन को बनाया गया है। इसके अलावा अप्लीकेशन के द्रारा लोगो को इसके बारे जागरूक करना, किसी भी गाँव में कितनी सड़क बनी है, कितनी सड़क का निर्माण हुआ है, या कितना निर्माणधीन है।
इसके अलावा आम नागरिक इस पोर्टल और इस अप्लीकेशन के माध्यम से अपना फीडबैक दें सकते है की किसी गाँव की सड़क कैसी है और किस गाँव की सड़क कितनी सही और ख़राब है। इस अप्लीकेशन को हर कोई आम नागरिक आसानी से इस्तमाल कर सकता है।
इस अप्लीकेशन को आसानी से इस्तेमाल और मैनेज़ किया जा सकता है इसके अलावा इस अप्लीकेशन को काफ़ी आसानी इंस्टाल भी किया जा सकता है। इस अप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने के लिए आप इन आसान प्रोसेस को फॉलो कर सकते है।
OMMS Online Portal क्या है?
इस योजना के अंतर्गत सड़क बनाने से लेकर उसके मैनेजमेंट तक एक नए पोर्टल की शरुआत की है। इस पोर्टल का नाम OMMAS यानि Online Management Monitoring and Account System का निर्माण किया है। यह एक ऑनलाइन पोर्टल है और इस पोर्टल के माध्यम से आप जानकारी और रिपोर्ट भी प्राप्त कर सकते है।
‘मेरी सड़क एप्लीकेशन को इंस्टाल कैसे करें?
मेरी सड़क को आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है। एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने आप नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते है।
- ➡️एप्लीकेशन इनस्टॉल करने के लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की वेबसाइट पर जाना होगा।
- ➡️होम पेज पर आने के बाद आपको “Download Mobile App to post your feedback on the move” विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आप “Google Play” स्टोर में रिडायरेक्ट हो जायेगे।
- ➡️गूगल स्टोर में आपको एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के लिए मेरी सड़क के नाम से एक एप्लीकेशन दिखाई देगा। आप यहाँ पर एप्लीकेशन पर क्लिक करके आपके मोबाइल में मेरी सड़क एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जायेगा।
- ➡️आपके मोबाइल में मेरी सड़क एप्लीकेशन इनस्टॉल हो चूका है। अब आप इससे संबधित सभी जानकारियां यहां पर प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा आप यहां पर अपना फीडबैक भी दें सकते है।
अपने गाँव की सड़क कैसे ढूंढे वेबसाइट पर?
आप अपने गाँव की सड़क ढूंढ कर उससे संबधित अपना फीडबैक दें सकते है। इसके लिए आप नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
- ➡️अपने गांव की सड़क से संबधित फीडबैक देने के लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की वेबसाइट पर आना होगा।
- ➡️इसके इस वेबसाइट पर आने के बाद इसमें आपको एक आप्सन “Locate your road to give work specific feedback” के नाम से दिखाई देता है, उस पर क्लिक करके आप इस जानकारी से जुड़े इस नए पेज पर आ जायेंगे।
- ➡️इसके बाद इसमें आप अपने राज्य, जिला और गाँव से जुडी सड़क के बारे में जानकारी ले सकते है।
- ➡️अपनी जानकारी भरने के बाद जैसे ही आप Get Detail पर क्लिक करते है तो उसके बाद उस गांव से जुडी रोड के बारे में जानकारी आ जाती है। इसके बाद इस पेज पर आने के बाद इसमें आप इस रोड से जुडा फीडबैक दें सकते है। इस फीडबैक को देने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते है। जैसे ही आप अपनी सड़क और गाँव को ढूंढ लेते है तो उसके बाद इसमें आगे नीचे ही फीडबैक का फॉर्म दिखाई देता है, उस फॉर्म को भर सकते है जैसे-
- ➡️इसके बाद इसमे आपको सबसे पहले अपनी पहचान के बारे में जानकारी भरनी होती है।
- ➡️अपना नाम भरने के बाद आपका पता भरना होता है जैसे आप कहा रहते है इत्यादि।
- ➡️इसके बाद इसमें आपको अपना फोन नंबर और इमेज आईडी इत्यादि भरनी होती है।
- ➡️इसके बाद इसमें आपको उस रोड की फोटो अपलोड करनी होती है जिस रोड के बारे में आप फीडबैक देना है। उसके बाद अपना मेसेज भी लिखना होता है।
- ➡️उसके बाद आपको फीडबैक एरिया का चुनाव करना होता है जैसे आपको किसी तरह का फीडबैक देना है। उसके बाद अपना मेसेज भी लिखना होता है.
- ➡️इसके बाद इस फॉर्म को आप ऑनलाइन के माध्यम से सबमिट कर सकते है। इसके बाद इस जानकारी को जैसे ही आप सबमिट करते है तो आपका फीडबैक सबमिट हो जाएगा।
ग्राम सड़क योजना से संबधित सामान्य फीडबैक कैसे दें?
अगर आप अपने गाँव की नए सड़क को बनवाने या फिर बनी हुई सड़क में कुछ परिवर्तन कराने के लिए आपको उस रस्ते का फीडबैक देना चाहते है, या किसी तरह का जनरल फीडबैक देना चाहते है तो उसके लिए इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते है।
- ➡️सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की वेबसाइट पर आना होता है।
- ➡️इसके बाद इस वेबसाइट पर आने के बाद इसमें आपको एक ओप्शन General Feedback – Help us to improve our services के नाम से दिखाई देता है उस पर क्लिक करके आप इस जानकारी से जुड़े इस नए पेज पर आ जायेगा।
- ➡️इसके बाद इस पेज पर आने के बाद इसमें आपको कई तरह के आप्शन मिल जाते है जिसमे आपको आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि भरने होते है और उसके बाद अपना फीडबैक लिख के उस फॉर्म को सबमिट करना होता है।
- ➡️इसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आपका फीडबैक भी सबमिट हो जाएगा।
अपने गाँव की सड़क का काम कहा तक पहोचा कैसे देखे?
अपने गाँव की प्रोग्रेस देखने के लिए आप इस प्रोग्रेस को फॉलो कर सकते। आपके गाँव की सड़क कितनी बनी है और उसके लिए कितना बजट पारित हुआ है उसका भी इसका भी पता लगा सकते है।
- ➡️सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
- ➡️इसके बाद इसे वेबसाइट पर आने के बाद इसमें आपको एक ओप्शन दिखेगा Road wise progress report under progress monitoring menu bar के नाम से दिखाई देता है, उस पर क्लिक करके आप इस जानकारी से जुड़े इस नए पेज पर आ जायेंगे।
- ➡️इसके बाद इसमें आपको एक लिस्ट दिख जायेगी जिस लिस्ट में आप अपना राज्य का नाम, जिला का नाम, गाँव का नाम खोज सकते है।(हम जानते है के आप अपने ब्लाक के बारे में सर्च कर रहे है, तो उसके बाद आपके ब्लॉक के अधीन निर्माणाधीन और निर्मित रोड की जानकारी मिल जाएगी।
FAQ’S
प्रश्न 1 – Pradhan Mantri Sadak Yojana की शरुआत किसने की थी?
उत्तर – प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी द्रारा प्रधानमंत्री मंत्री ग्राम सड़क योजना की शरुआत की गयी थी।
प्रश्न 2 – पीएमजीएसवाई फूल फॉर्म क्या है?
उत्तर – पीएमजीएसवाई फूल फॉर्म “प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना” है
➡️ऐसे ही सभी सरकारी योजना की माहिती के लिये जुड़े रहे हमारी वेबसाइट sarkarisubsidyyojana.com साथे.
➡️ऐसे ही सभी सरकारी योजना की माहिती गुजराती भाषा में जानने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट onlylbc.com साथे.
Bhot accha laga