प्रधानमंत्री जन धन योजना 2022 | Pradhanmantri Jan Dhan Yojana

 

Pradhanmantri Jan Dhan Yojana | प्रधानमंत्री जन धन योजना | जन धन खाते का बेलेंस कैसे चेक करें | प्रधानमंत्री जन धन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

 

Pradhanmantri Jan Dhan Yojana की घोषणा हमारे देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्रारा 15 अगस्त 2014 कों शरू किया गया था और इस योजना को 28 अगस्त 2014 कों शरू किया गया है।

 

प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत देश के गरीब लोगो के बैंक में पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंकों में जीरो बैलेंस पर खाते खोले जायेंगे। जिन खातों से आधार कार्ड लिंक होगा उन्हें 6 महीने बाद रूपये 5000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा और रूपे डेबिट कार्ड और रूपे किसान कार्ड में अंतनिहित 1 लाख रूपये के दुर्घटना बीमा कवर के साथ सुविधा प्रदान की जाएगी।

 

Pradhanmantri Jan Dhan Yojana क्या है, ऑनलाइन खाता कैसे खोले, जन धन के लाभ क्या है, विशेषता क्या है और जरुरी दस्तावेज कौन से संपूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल कों पूरा पढ़े।

 

Pradhanmantri Jan Dhan Yojana

 

प्रधानमंत्री जन धन योजना 2022 | Pradhanmantri Jan Dhan Yojana

प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत देश के सभी ग्रामीण तथा शहरी विस्तारो के गरीब लोगो कों लाभ पहुंचाया जायेगा। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी के खाता खुलवाने के बाद किसी वजह से मृत्यु हो जाति है तो केंद्र सरकार द्रारा लाभार्थी के परिवार कों 30,000 रूपये का अतिरिक्त बीमा कवर भी दिया जाएगा। Pradhanmantri Jan Dhan Yojana कों जन धन खाता भी कहते है। इस योजना के अंतर्गत गरीब लोग बड़ी ही आसानी से अपना खाता खुलवा सकते है। उन्हें न तो कोई पैसा देना होगा और न ही उन्हें खाता खुलवाने के कोई परेशानी होंगी। इस योजना के जरिये देश के लोग कों वीतय सेवाएं आसानी से प्राप्त होंगी।

 

Highlights of Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2022

योजना का नाम प्रधानमंत्री जन धन योजना
लाभार्थी देश के नागरिक
किसके द्रारा शरू की गयी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्रारा
अधिकृत वेबसाइट Click Here 

प्रधानमंत्री जन धन योजना का उद्देश्य

केंद्र सरकार की गरीब परिवारों के लिए एक बहुत ही अच्छी पहल है, आपको पता होगा की बहुत इसे भी लोग है की जो अपना बैंक अकाउंट नहीं खुलवा सकते पाते है और बैंक द्रारा दी जा रही बैंकिंग सुविधा से परिचित नहीं है। इस लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत देश के आर्थिक रूप से गरीब लोग, पिछड़े वर्ग के लोगो को जीरो बैलेंस पर बैंक में खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध कराना और आधारित लोन प्राप्त करने की सुविधा, अतरंण सुविधा, बीमा तथा पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराना था। यहां योजना के जरिये बैंकिंग, बचत, जमा खाता, प्रेषण, लोन, bima, पेंशन इत्यादि और भी सेवाओं कों सभी लोगो कों तक पंहुचाना है।

 

प्रधानमंत्री जन धन योजना की नई अपडेट क्या हे?

प्रधानमंत्री जन धन योजना का आरंभ देश के प्रत्येक नागरिक कों बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने का था। इस योजना के अंतर्गत देश के बहुत सारे नागरिकों के यह योजना का लाभ मिला है। अब प्रधानमंत्री नजधन योजना के तहत नई कॉलिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस कालिंग सुविधा के माध्यम से खाताधारक अकाउंट से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है ल। यह कॉलिंग सुविधा टोल फ्री होंगी और देश के सभी राज्यों के लिए अलग- अलग नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। अब खाता धारको घर बैठे इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके किसी भी समस्या का समाधान कर सकते है। उन्हें बैंकों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होंगी तथा प्राणीलीं में पारदर्शिता आएगी।

 

प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ क्या है?

Pradhanmantri Jan Dhan Yojana के तहत मिलने वाले सभी लाभ नीचे मुजब हे:-

  • ➡️देश के कोई भी नागरिक इस योजना के द्रारा बैंक में अपना खाता खुलवा सकते है और 10 साल तक के छोटे बच्चे का भी इस योजना के तहत खाता खुलवा सकते है।.
  • ➡️यह योजना के तहत खाता खुलवाने पर 1 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा भी कवर किया जायेगा।
  • ➡️Pradhanmantri Jan Dhan Yojana के तहत 30,000 रूपये का जीवन बीमा लाभार्थी कों उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तो की की प्रतिपूर्ति पर देय होगा।
  • ➡️अब तक 38.22 करोड़ लाभार्थीयों नें बैंकों में धनराशि जमा की है और लभार्थी के बैंक खाते में अब तक 117,015.50 करोड़ जमा हो गए है।
  • ➡️यदि खाताधारक चेक बुक प्राप्त करना चाहते है, तो उसे न्यूनतम बैलेंस मानदंड पूरा करना होगा।
  • ➡️PMJDY के तहत खोले गए खातों को जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है।
  • ➡️खाता किसी बैंक शाखा या व्यवसाय संवाददाता आउटलेट में खोला जा सकता है।
  • ➡️प्रत्येक परिवार के एक खाते, विशेष कर महिला खाते में 5000/- की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • ➡️सरकारी योजनाओं के लाभार्थीयों कों इन खातों में सीधे लाभ मिलेगा।
  • ➡️PMJDY के तहत किसी भी लाभार्थी कों किसी भी बैंक में जन धन योजना का खाता खोलने पर खाते दारों कों बिना किसी कागज़ पत्रिका के 10,000 रूपये तक का लोन ले सकते है।

 

Pradhanmantri Jan Dhan Yojana 2022 के लिए जरुरी दस्तावेज

  • ➡️पते का सबूत
  • ➡️आवेदन का आधार कार्ड / पहचान पत्र / ड्राइविंगलाइसेंस / पैन कार्ड
  • ➡️मोबाइल नंबर
  • ➡️पासपोर्ट साइज फोटो

 

प्रधानमंत्री जन धन योजना में मिलने वाली सुविधाए

PMJDY योजना में 6 स्तभ शामिल हैं जो नीचे दिए हैं।

 

➡️माइक्रो क्रेडिट :- जब आप खाता खोल लेते हैं और अगले छह महीनो के लिए इसे संतोषजनक रूप सें संचालित करते हैं, तो आप 5000 रूपये की क्रेडिट सुविधा के लिए पात्र हैं और इसके लिए बैंक आपसे किसी भी प्रकार की सुरक्षा. उद्देश्य या क्रेडिट के उपयोग के लिए नहीं पूछेगा।

 

➡️RuPay डेबिट कार्ड :- एक बार जब आप खाते खोलेगे तो आपको रुपे कार्ड मिलेगा, जिसमे केवल 2 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा शामिल है।

 

➡️प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना :- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना आपको 2 लाख रूपये का आपको केवल 12 रूपये के प्रीमियम का प्रति वर्ष का भुगतान करना होगा।

 

➡️प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना :- इसके तहत लाभार्थी कों 2 लाख रूपये का जीवन बीमा कवर मिलेगा और इसके लिए उन्हें 330 रूपये के प्रीमियम का प्रति वर्ष का भुगतान करना होगा।

 

➡️सुक्ष्म बीमा सुविधा:- इसके साथ सभी बीएसबीडी खाता धारक सुक्ष्म बीमा के लिए पात्र हैं और इसके लिए दो बीमा योजनाएं हैं।

 

➡️बैंकिंग सुविधाओं के लिए सुलभ :- इसके साथ, वे प्रत्येक जिले कों एसएसए में रखने का प्रयास कर रहे हैं जिसका अर्थ है उप सेवा क्षेत्रे जिसके तहत कम सें कम एक सें दो हजार घरों कों 5:किमी की सीमा के भीतर कवर किया जाएगा।

 

➡️वितिय साक्षरता कार्यक्रम :- उन्हें वितिय साक्षरता के बारे में शिक्षित करने के लिए, ताकि वे ATM कार्ड का संचालन कर सके और इसके लाभ जान सके।

 

➡️बुनियादी बैंकिंग सुविधा:-उन्होंने प्रत्येक अनबीके घर में कम सें कम एक बैंक खाते का लक्ष्य रखा, ताकि यह हर घर में बैंकिंग आदतों की संस्कृति कों बढ़ा सके और उन्हें बैंक खाते में अपनी मेहनत की कमाई कों बचाने के लिए मना सके।

 

प्रधानमंत्री जन धन योजना में आवेदन कैसे करे?

जिन लोगो ने प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो उन्हें अपनी नजदीकी बैंक में जाना होगा। बैंक में जाने के बाद आपको वहाँ सें जन धन खाता खोलने के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना।

 

आवेदन फॉर्म लेने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होंगी। सभी जानकरी भरने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों कों एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सलग्न करने होंगे और भरे हुए आवेदन फॉर्म कों बैंक के अधिकारी के पास जमा करना होगा। इसके बाद अधिकारी के पास जमा करना होगा। इसके बाद अधिकारी द्रारा आवेदन फॉर्म की कारवाही पूरी होने पर आपका जन धन खाता खुल दिया जायेगा।

 

जन धन खाते का बेलेंस कैसे चेक करें?

जन धन योजना के खाते में बेलेंस चेक करने के 2 तरीके हैं, जिसकी मदद सें आप अपना बेलेंस चेक कर सकते हैं।

1.➡️पोर्टल के द्रारा
2.➡️मिस्ड कॉल के माध्यम द्रारा

 

पोर्टल के द्रारा चेक करें बैलेंस 

  • ➡️सबसे पहले आपको PFMS की ऑफिसयल वेबसाइट पर जाना होगा। Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • ➡️इस होम पेज आपको Know Your Payment का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्सन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • ➡️इस पेज पर आपको अपने Bank Name, Account Number भरना होगा। यहां आपको दो बार अकाउंट नंबर डालना होगा। अकाउंट नंबर भरने के बाद आपको Captcha Code भरना होगा।
  • ➡️फिर आपको Send OTP On Registeres Mobile Number पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा फिर आप ओटीपी डालकर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

 

मिस्ड कॉल के माध्यम से भी चेक कर सकते बैलेंस

  • ➡️अगर आप पोर्टल के माध्यम से जनधन खाते का बैलेंस चेक नहीं करना चाहते है तो आप मिस्ड कॉल के माध्यम सें भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
  • ➡️अगर आपका जनधन अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो आप 80042538000 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते है।
  • ➡️मगर आपको मिस्ड कॉल उसी मोबाइल नंबर से करनी होंगी जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड है।

 

नोडल एजेंसी एड्रेस

  • ➡️Pradhanmantri jandhan yojana,
  • ➡️Department of finacial services,
  • ➡️2nd floor, jeevandeep building,
  • ➡️Ministry of finance,
  • ➡️Room number 106,
  • ➡️Parliament Street,
  • ➡️New Delhi-110001

 

ये भी पढ़े:-

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना

 

FAQ’S

प्रश्न 1 – Pradhanmantri Jan Dhan Yojana की घोषणा किसने की थी?

उत्तर : Pradhanmantri Jan Dhan Yojana की घोषणा हमारे देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्रारा की गयी थी।

 

प्रश्न 2 – जन धन खाते का बेलेंस चेक करने का कितनें प्रकार हे?

उत्तर : जन धन खाते का बेलेंस चेक करने के दो प्रकार हे।

 

ऐसे ही सभी सरकारी योजना की माहिती के लिये जुड़े रहे हमारी वेबसाइट sarkarisubsidyyojana.com साथे.

ऐसे ही सभी सरकारी योजना की माहिती गुजराती भाषा में जानने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट  onlylbc.com साथे.

           

પોસ્ટ શેર કરો: