प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना – 2022 | Pradhanmantri Mudra Yojana

 

Pradhanmantri Mudra Yojana | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना – 2022 | Mudra loan scheme | आधार कार्ड पर लोन कैसे लें | Pradhanmantri Mudra Yojana in Hindi

 

भारत सरकार द्रारा अप्रैल 2015 में  Pradhanmantri Mudra Loan Yojana कों शरू किया गया था। इस योजना का मकसद छोटे-छाटे कारोबारियों कों अपना नया काम शरू करने यां पहले से ही शरू काम कों बढ़ाने के लिए Rs.50000/- से दस लाख रूपये तक के लोन की व्यवस्था की गयी है, यह एक गरीब लोन योजना है, जिसे छोटे कारोबारियो कों आसान शर्तो में बैंक से पैसे देने की व्यवस्था की गयी है।

 

इस आर्टिकल में हमने मुद्रा ऋणसे संबधित सभी बिंदुओ पर बात की है, जैसे – मुंद्रा लोन क्या है, इसके लिए पात्रता क्या है, आपको कौन कौन से दस्तावेज देने होंगे, आपको अधिकतम कितना मुंद्रा लोन मिल सकता है, ऐसे इस सभी के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए कृपया आर्टिकल कों अंत तक पढ़े।

 

Pradhanmantri Mudhra Yojana

 

Contents hide

प्रधानमंत्री मुंद्रा लोन योजना 2022 | Pradhanmantri Mudra Yojana

 

माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी लोन योजना केंद्र सरकार की एक बड़े स्तर पर पहल है, जिसके माध्यम से individual(व्यक्तिओ), SME(small-to-medium enterprise) एवं MSME (micro small & medium enterprises) कों ऋण दिया जाता है। सरकार द्रारा मुंद्रा योजना कों तीन भागो शिशु, किशोर व तरुण में विभाजित किया गया है। ऋण राशि न्यूनतम से अधिकतम 10 लाख रूपये तक दिए जा सकते है। इस योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले ऋण का खास बात यह है कि आवेदन कों ऋण के लिए किसी भी तरह कि सिक्योरिटी देने कि आवश्यकता नहीं होती है।

 

MUDRA का फुल फॉर्म क्या है?

 

What is the Full Form of MUDRA?: MUDRA की फुल फोम – माइक्रो यूनिट देवलपमेंट रिफाइनेंस एजेंसी / Micro Units Development Refinance Agency

 

Highlights Of Pradhanmantri Mudra Yojana – 2022

 

योजना का नाम Pradhanmantri Mudra Yojana
किसने शरू की केंद्र सरकार द्रारा
योजना कब शरू की गयी अप्रैल 2015
योजना के तहत कितना लोन दिया जाता है। 5000 से 1000000/- तक
अधिकृत वेबसाइट Click Here

 

Pradhanmantri Mudra Yojana के प्रमुख बिंदु।

पात्रता:-

वे सभी महिलाए व पुरुष जो वयस्क यानि 18 वर्ष से अधिक उम्र के है, वह इस योजना हेतु पात्र है। इसके अलावा आप किसी बैंक के Defaulter नहीं होने चाहिए | मुंद्रा ऋण आवेदनकर्ता का CIBIL/CRIF या EQUIFAX आदि में क्रेडिट स्कोर सही नहीं होने पर बैंक द्रारा आपको ऋण देने से मना किया जा सकता है।

 

1.ऋण की प्रकृति:-

ऋण वार्षिक नवीनीकरण के आधार पर स्वीकृत किया जाता है। यह सावाधि ऋण व नगद साख सीमा के रूप में दिया जाता है।

 

ऋण का उद्देश्य:-

असंगठित क्षेत्रे के छोटे कारोबारी, गैर कृषि क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों कों रोजगार उपलब्ध कराने व रोजगार का विस्तार करने हेतु बैंक द्रारा ऋण या सहायता उपलब्ध कराना है।

 

मुद्रा लोन के प्रकार:-

मुंद्रा ऋण मुख्यत: तीन श्रेणियों शिशु, किशोर व तरुण में बांटा गया है। जो सरकार द्रारा सभी वर्ग कों ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसमें सबसे ज्यादा दिया जाने वाला ऋण शिशु है।

 

ऋण का प्रकार राशि अंशदान
शिशु 50000/- तक शून्य
किशोर 500001/- से 500000/- तक 25%
तरुण 500001 से 100000/- तक 25%


मुद्रा लोन के लिए पात्रता क्या है?

दोस्तों प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना भारत के ग्रामीण व शहर क्षेत्रे में मुंद्रा काफी लोकप्रिय है। मुंद्रा लोन किसी भी व्यवसाय के लिए दिया जाता है। यदि आप कोई भी छोटा, मध्यम यां बड़ा व्यवसाय करते है, तो आप PMMY yojana के तहत व्यवसाय कों बढ़ाने के लिए पैसो की आवश्यकता है, तो आप इस योजना के द्रारा बड़े आसानी से लोन लें सकते है. यदि आप छोटा व्यवसाय कर रहे है। तो आपको शिशु योजना के तहत लोन दिया जाएगा।

 

मुद्रा लोन योजना दस्तावेज प्रक्रिया क्या है?

 

आपको पहचान के लिए आपसे केवल आधार कार्ड यां अन्य कोई पहचान पत्र माँगा जायेगा। इसके अलावा आपको 2 जमानतदार व अपने व्यवसाय का व्योरा बैंक कों देना होगा। बैंक शिशु योजना के तहत आसानी से 50000/- का लोन दें देगा। लोन का भुगतान आपको नगद नहीं किया जायेगा। लोन का भुगतान सीधे उस दुकानदार के खाते में किया जायेगा, जहां से आप अपने परचून की दुकान के लिए सामान खरीदते है।

 

आपको अपने पास की बैंक में जाना होगा। साथ में अपना आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र लेकर जाए। आपसे व्यवसाय संबधित ब्यौरा भी माँगा जा सकता है। यदि आपका सिबिल स्कोर सही है, तो मुंद्रा लोन आसानी से मिल जायेगा।

 

महिलाओ के लिए मुंद्रा लोन योजना

प्रधानमंत्री मुंद्रा लोन योजना 2022 के लिए कोई भी व्यक्ति या महिला ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन कर सकता है। कोई भी महिला यदि अपना कोई निजी व्यवसाय करना चाहती है। तो वह मुंद्रा लोन लेने के लिए पात्र है। वह महिला पास के किसी बैंक शाखा जाकर वहा के प्रबंधक या लोन अधिकारी से संपर्क कर सकती है।

 

शिशु लोन पर 2% ब्याज छुट की सीमा 31 मार्च 2022 तक।

प्रधानमंत्री मुंद्रा योजना के लोन खातों पर केंद्र सरकार द्रारा कोरोना संकट के दौरान छोटे ब्यापारीयों कों शिशु लोन पर 2% ब्याज सबवेशन देने की मंजूरी दी थी। केंद्र सरकार द्रारा इस स्कीम कों कोविड-19 की पहली लहर के दौरान लाया गया था। इसे तब 12 महीने के लिए लाया गया था। लेकिन इसे समय समय पर बढ़ाया गया। अब हाल ही में सरकार द्रारा इसे 31 मार्च 2022 तक बढ़ाया गया है। मुंद्रा लोन पर लगभग 10% ब्याज लिया जाता है। जिसमे से 2 प्रतिशत ब्याज छूट मिलेगी।

 

आधार कार्ड पर लोन कैसे लें?

 

मुंद्रा लोन ग्रामीण क्षेत्रे में आधार कार्ड का लोन के नाम से भी जाना जाता है, एवं हम इसे दूसरा प्रधानमंत्री बिजनेस लोन योजना नाम भी कह सकते है। क्यूंकि अखबारों व समाचार पत्रों में कही बार छापा दिया जाता है कि बैंक आधार कार्ड पर लोन दें रही है, बैंक नें दिया आधार कार्ड पर लोन दरअसल बात यह है कि सरकार द्रारा मुंद्रा लोन लेने कि प्रक्रिया बहुत ही आसान कर दी गयी है। यदि आप कोई छोटा यां बड़ा व्यवसाय चलाते है तो आपको मुंद्रा लोन आसानी से मिल जायेगा।

 

दस्तावेजों कि यदि बात कि जाय तो पहचान के रूप में केवल आधार कार्ड ही माँगा जाता है। इसके अलावा दो जमानतदार व बैंक कि फाइल पर हस्ताक्षर करवाए जाते है। इसके अलावा अन्य कोई विशेष औपचारिकता नहीं करवाई जाति है। इसलिए मुंद्रा लोन कों आधार कार्ड का लोन भी कहा जाता है।

 

मुद्रा लोन अप्लाई ऑनलाइन 2022

मुंद्रा लोन हेतु यदि आप मुंद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए 2022 में योजना बना रहे है, और आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो विभिन्न बैंकों कि आधिकारिक आवेदन कि प्रक्रिया के लिए आप नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर जा सकते है। आप मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई करने से संबधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी हासिल कर सकते हैम

 

  • ➡️भारतीय स्टेट बैंक
  • ➡️पंजाब नेशनल बैंक
  • ➡️बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • ➡️बैंक ऑफ़ इंडिया
  • ➡️यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
  • ➡️सिंडिकेट बैंक/केनरा बैंक
  • ➡️एच डडी एफ सी बैंक

 

मुद्रा लोन देने वाले वाणिजियक/पब्लिक/ग्रामीण बेंको की सूची

प्रधानमंत्री मुंद्रा लोन योजना 2022में आप यदि वित्तय सहायक लेना चाहते है। तो आपके घर के पास कोई भी बैंक की शाखा हो। सूची नीचे डी गयी है। इनमें से किसी भी बैंक में जाकर आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

 

  • ➡️इंडियन बैंक
  • ➡️बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • ➡️बैंक ऑफ़ इंडिया
  •  ➡️बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
  • ➡️आंध्रा बैंक
  • ➡️सिंडिकेट बैंक
  • ➡️कारपोरेशन बैंक
  • ➡️देना बैंक
  • ➡️सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
  • ➡️आई डी बी आई बैंक
  • ➡️इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक
  • ➡️पंजाब नेशनल बैंक
  • ➡️भारतीय स्टेट बैंक
  • ➡️पंजाब एंड सिंघ बैंक
  • ➡️भारतीय ओवरसीज बैंक
  • ➡️यूको बैंक
  • ➡️यूनिटेड बैंक ऑफ़ इंडिया
  • ➡️यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
  • ➡️विजया बैंक
  • ➡️आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
  • ➡️बड़ोदा गुजरात ग्रामीन विकास बैंक
  • ➡️आंध्रा प्रगति ग्रामीण बैंक
  • ➡️केरल ग्रामीण बैंक
  • ➡️चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक
  • ➡️डेक्कन ग्रामनी बैंक
  • ➡️बिहार ग्रामनी बैंक
  • ➡️बड़ोदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक
  • ➡️बड़ोदा राजस्थान क्षत्रिय ग्रामीण बैंक
  • ➡️हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
  • ➡️आर्यावर्त बैंक
  • ➡️देना गुजरात ग्रमीण बैंक
  • ➡️काशी गोमती सयुंक्त ग्रामीण बैंक
  • ➡️कावेरी ग्रामनी बैंक
  • ➡️कर्नाटक विकास ग्राम बैंक
  • ➡️महाराष्ट्र ग्रामण बैंक
  • ➡️मध्य बिहार ग्रामीण बैंक
  • ➡️मालवा ग्रामीण बैंक
  • ➡️मेघालय ग्रामीण बैंक
  • ➡️पंडियन ग्राम बैंक
  • ➡️नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक
  • ➡️मरुधरा ग्रामीण बैंक
  • ➡️पल्लवन ग्राम बैंक
  • ➡️पुदुवई भारथार ग्राम बैंक
  • ➡️प्रथम ग्रामीण बैंक
  • ➡️प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक
  • ➡️सप्तगिरी ग्रामीण बैंक
  • ➡️पंजाब ग्रामीण बैंक
  • ➡️सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
  • ➡️सर्व यूपी ग्रामीण बैंक
  • ➡️सोराष्ट्र ग्रामीण बैंक
  • ➡️सतजल ग्रामीण बैंक
  • ➡️तेलंगाना ग्रामीण बैंक
  • ➡️उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
  • ➡️त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
  • ➡️विदर्भ कोकण ग्रामीण बैंक

 

मुद्रा लोन हेतु आवेदन फॉर्म डाउनलोड

यदि आप मुद्रा लोन हेतु ऑफलाइन आवेदन करने जा रहे है, तो आप पहले अपने के बैंक में मुद्रा लोन हेतु शाखा प्रबंधक या फिल्ड ऑफिसर से बात कर सकते है। इसके बाद आप मुद्रा की अधिकारिक वेबसाइट या फिर हमने भी यहां पर Application form दिया है, आप यहां से भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके इसे पूर्ण रूप से भरकर अपने नजदीकी बैंक जहाँ आपने बात की हो उसे बैंक में अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है। आवेदन फॉर्म/एप्लीकेशन फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें-

 

Shishu Loan Application Form Click Here
Common Loan Application Form for Kishor and Tarun Click Here 

 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का हेतु क्या है?

 

  • ➡️कोई भी भारतीय नागरिक मुद्रा लोन हेतु आवेदन कर सकता है।
  • ➡️आवेदन कर्ता का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए। यदि आवेदनकर्ता द्रारा किसी अन्य बैंक से भी कोई अन्य लोन लिया गया है, और उसे समय से जमा नहीं कर रहा है। ऐसी स्थिति में उसका सिबिल या क्रीफ स्कोर कम हो जायेगा और बैंक आपको लोन देने से माना कर देंगे।
  • ➡️लोन लेने से पहले आप उस पैसे कों कहाँ इन्वेस्ट करेंगे या कौन सा बिजनेस/व्यवसाय शरू करने जा रहे है। ये आपको बैंक कों लिखित रूप बताना पड़ेगा।
  • ➡️आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड व पेन कार्ड होना चाहिए।
  • ➡️अधिक जानकारी के लिए आप PMMY की Official Website पर जाकर देख सकते है।

 

मुद्रा लोन ब्याज दर क्या है?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लोन 2022 की ब्याज दर समय-समय पर बदलती रहती है। यह अलग-अलग बैंकों में भिन्न हो सकती है। वर्तमान में कुछ प्रमुख बेंको की यदि बात करें तो लगभग 8.15% से शरू होती है। और यह स्वीकृत लोन राशि के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।

 

मुद्रा लोन आवेदन फॉर्म कैसे भरे?

 

मुद्रा लोन या जिसे आप बोलचाल की भाषा में आधारकार्ड लोन भी कहा जाता है। इसके लिए आवेदन के लिए सबसे पहले आप अपने निकट के बैंक जाएँ। आप वहाँ के लोन अधिकारी से संपर्क कर सकते है। यदि वह सहमत हो जाते है तो आपके लिए सबसे पहले वह cibil report के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म देंगे। आप उसे भरकर उन्हें लौटा दें।

 

यदि आपकी सिबिल रिपोर्ट सही होती है तो आपके लिए एक आवेदन फॉर्म दिया जायेगा। आपको उसे सावधानी से भरना है। आवेदन फॉर्म में आपको वह सभी जानकारी भरनी है, जिसे वह पर माँगा गया है इसमें मुख्यत:उनके व्यवसाय से संबधित जानकरी जैसे अनुभव आदि, परिवार के सदस्यों की जानकारी आदि। इसके अलावा आपसे आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज के साथ फोटोग्राफ आदि माँग जा सकता है।

 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बैंक में ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको निम्न प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी।

 

  • ➡️सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक जाना । बैंक से में शाखा प्रबंधक यां लोन अधिकारी से मुद्रा लोन के से अपने व्यवसाय के बारे में बताए। आप अपने नए व्यवसाय या पुराने व्यवसाय कों बढ़ाने की बात बताएं।
  • ➡️यदि शाखा प्रबंधक / लोन अधिकारी आपकी बात से संतुष्ट होंगे तो वह आपको आगे की प्रक्रिया के लिए कहेगे।
  • ➡️इसके बाद आपसे आपका आधार कार्ड व पेन कार्ड माँगा जायेगा। साथ ही आपको सिबिल रिपोर्ट निकलने के लिए एक सहमति फॉर्म दिया जायेगा।
  • ➡️बैंक आपकी सिबिल रिपोर्ट निकलेगा। यदि आपका सिबिल स्कोर सही आता है, तो बैंक से लोन अधिकारी आपके दुकान / व्यवसाय के स्थान पर जायेगा।
  • ➡️आपके व्यवसाय की पुष्टि करने के बाद आपको बैंक से एक फॉर्म दिया जायेगा।
  • ➡️आप अपना आवेदन फॉर्म पूरी तरह भरकर बैंक में जमा कर दें।
  • ➡️इसके बाद आपसे फाइल पर हस्ताक्षर करवाए जाएगे।
  • ➡️आवेदन फॉर्म के साथ आपसे आपका पहचान पत्र व 2-3 फोटो मांगे जायेंगे।
  • ➡️यदि आवश्यक हो तो आपसे दो जमानतदार मांगे जा सकते है।
  • ➡️इस प्रकार आपकी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की फाइल लगभग तैयार हो जाएगी।
  • ➡️अगले कुछ दिनों में आपको पैसा दें दिया जायेगा।

 

मुद्रा लोन योजना  के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

 

  • ➡️मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ➡️आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको नीचे की और शिशु, तरुण व किशोर विकल्प दिखाई देंगे। आप यहां से बैंक लोन आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते है।

 

Shishu Loan Application Form Click Here 
Common Loan Application Form for Kishor and Tarun Click here 

 

  • ➡️यहां से आप मुद्रा लोन आवेदन कों डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें।
  • ➡️हार्ड कॉपी निकालने के बाद आपको इसे भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज सलग्न करके अपने नजदीकी बैंक में जमा करना होता है।
  • ➡️बैंक आपके प्रस्ताव का सत्यापन करेगा। इसके अलावा आपका सिबिल स्कोर भी देखा जायेगा।
  • ➡️यदि सब कुछ सही पाया जाता है, तो आपका लोनप्रस्ताव बैंक शाखा द्रारा स्वीकृत कर दिया जाता है।

 

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर

सरकार द्रारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है। यदि आपको कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी लें सकते है।

 

  • ➡️टोल फ्री नंबर – 1800 180 11 11 / 1800 11 0001

 

FAQ’S

प्रश्न 1 – PMMY क्या है?

उत्तर – मुद्रा योजना एक लोन देने संबंधी योजना है, इसके द्रारा छोटे व्यवसायियों कों 50000/- से 1000000/- तक का लोन आसान शर्तो में उपलब्ध करवाया जाता है।

 

प्रश्न 2 – PMMY का फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर – माइक्रो यूनिट देवलपमेंट रिफाइनेंस एजेंसी / Micro Units Development Refinance Agency

 

प्रश्न 3 – मुद्रा लोन योजना के तहत कितनी लोन मिल सकती है?

उत्तर – मुद्रा लोन योजना के तहत Rs.50000/- से दस लाख रूपये तक के लोन मिल सकती है।

 

➡️ऐसे ही सभी सरकारी योजना की माहिती के लिये जुड़े रहे हमारी वेबसाइट sarkarisubsidyyojana.com साथे.

➡️ऐसे ही सभी सरकारी योजना की माहिती गुजराती भाषा में जानने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट  onlylbc.com साथे.

           

પોસ્ટ શેર કરો: