राजस्थान कृषि यंत्र योजना 2023 | Rajasthan Krishi Yntra Yojana

राजस्थान कृषि यंत्र योजना 2023 | Rajasthan Krishi Yntra Yojana

मेरे प्यारे दिल्ली के वासियों इस लेख को अंत तक पढ़ें ताकि यदि आपको नहीं तो यह जानकारी किसी और के काम आ सके, इस लेख में हम जानेंगे कि Rajasthan Krishi Yntra Yojana क्या है?, किसे लाभ मिलेगा, क्या लाभ मिलेगा , पात्रता, दस्तावेज और आवेदन कैसे करें?। इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। लेख को अंत पढ़े।

Rajasthan Krishi Yntra Yojana
Rajasthan Krishi Yntra Yojana

राजस्थान कृषि यंत्र योजना

राजस्थान सरकार द्रारा प्रदेश के गरीब और छोटे किसान है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण से कृषि यंत्र नही खरीद पा रहे है उन किसानो के लिए यह योजना की शुरुआत गयी है? यह Rajasthan Krishi Yntra Yojana के तहत राजस्थान के किसानो को विविध कृषि यंत्र की खरीदीने के लिए 50% सब्सिडी दी जाएगी.

राजस्थान कृषि यंत्र योजना के लिए पात्रता

Rajasthan Krishi Yntra Yojana मे जों लोग आवेदन करना चाहते है, उनके साथ यह नीचे दिए गई सभी पात्रता का पालन होना चाहिए। तब ही यह योजना का लाभ मिलेगा।

  • किसान राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • Rajasthan Krishi Yantra Subsidy Yojana के तहत आवेदन करने वाले किसान के नाम पर जमीन का होना अनिवार्य है.
  • एक किसान एक साल में सिर्फ 3 कृषि यंत्र पर ही अनुदान प्राप्त कर सकते है लेकिन 3 वर्ष में अलग-अलग कृषि यंत्र पर अनुदान लेना होगा.
  • कृषि यंत्र सब्सिडी योजना राजस्थान के तहत ट्रेक्‍टर चलित कृषि यंत्र हेतु अनुदान प्राप्‍त करने के लिये ट्रेक्‍टर का रजिस्‍ट्रेशन आवेदक के नाम से होना चाहिए.
  • एक किसान को विभाग की किसी भी योजना में एक प्रकार के कृषि यंत्र पर तीन वर्ष की कालावधि में केवल एक बार ही अनुदान देय होगा.
  • Rajasthan Krishi Yantra Yojana के तहत आवेदन करने वाले किसान के पास बैंक खाता होना जरुरी है साथ में किसान का बैंक अकाउंट किसान के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
  • योजना के तहत किसान को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवेदन करना होगा.

Rajasthan Krishi Yntra Yojana के लाभ 

  • प्रदेश में किसानो को कृषि उपकरण खरीदने पर सरकार द्वारा 50% तक का अनुदान दिया जायेगा.
  • जिन किसानो के नाम पर 4 हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य भूमि है वो किसान कृषि यंत्र योजना के तहत कृषि उपकरण पर अनुदान प्राप्त कर सकते है.
  • योजना के तहत किसानो को पर्याप्त मात्रा में कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के लिए सरकार 215 करोड़ रूपये का बजट बनाया है.
  • Krishi Yantra Subsidy Yojana के तहत एक किसान एक साल में 3 कृषि उपकरण पर 50% तक का अनुदान प्राप्त कर सकता है.
  • योजना के तहत किसान को कृषि उपकरण खरीद पर अधिक समय के लिए सब्सिडी का इंतजार ना करना पड़े. इसके लिए आवेदन के 45 दिन के अंदर अंदर सब्सिडी कि राशी को लाभार्थी किसान के बैंक खाते में भेज दिया जाता है.
  • ऐसे किसान जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब होने के कारण कृषि उपकरण नही खरीद पा रहे थे वो किसान अब योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करके आसानी से कृषि यंत्र खरीद सकते है.
  • योजना के तहत किसान को ट्रैक्टर से समन्धित उपकरण पर भी सब्सिडी दी जाती है जिससे किसानो कि आय में भी बढ़ोतरी होगी.
  • कृषि उपकरण सब्सिडी योजना राजस्थान को शुरू करने के से प्रदेश के किसान आत्मनिर्भर और सशक्त बनेगा.
  • किसानो को योजना के तहत आवेदन करने के लिए पहले आओ पहले पाओ का फार्मूला लागु किया गया है. इस तरह से किसान को कृषि यंत्र पर सब्सिडी मिलने से बहुत से लाभ मिलेगे.

किन कृषि यन्त्र पर मिलेगी सब्सिडी 

सिड ड्रिल/सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
डिस्क प्लाऊ /डिस्क हैरो
मल्टी क्रॉप थ्रेसर
रिज फरो प्लांटर / मल्टी क्रोप प्लांटर / ट्रेक्टर ऑपरेटर रिपर
रोटावेटर
चीजल प्लाऊ

राजस्थान कृषि यंत्र योजना हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट

Rajasthan Krishi Yntra Yojana मे जों लोग आवेदन करना चाहते है, उनके पास यह नीचे दिए गई सभी कागजात होने चाहिए तब ही यह योजना मे आवेदन कर सकेंगे।

  • किसान का आधार कार्ड
  • मूल निवास का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साईज कि फोटो
  • बचत खाते की पास बुक की फोटो प्रति
  • जन आधार कार्ड
  • जमीन कि जमाबन्दी कि नकल
  • मोबाइल नंबर
  • किसान का पहचान पत्र आदि डॉक्यूमेंट.

राजस्थान कृषि यंत्र योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

Rajasthan Krishi Yntra Yojana मे जों लोग आवेदन करना चाहते है, वो नीचे दिए गई आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन कर सकते है।

Rajasthan Krishi Yntra Yojana मे आवेदन करने के लिए आपको ऊपर बताये गई सभी डॉक्यूमेंट के साथ आप अपने नजदीकी ई-मित्र सेंटर पर जाकर आपको आवेदन करना होगा यहां फिर आप अपने आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Rajasthan Krishi Yntra Yojana हेल्पलाइन नंबर

हमने आपको यहां पर Rajasthan Krishi Yntra Yojana के बारे मे सभी माहिती को प्रदान करवाया है, लेकिन अभी भी आपको Rajasthan Krishi Yntra Yojana के लिए कोई प्रश्न है तो आपको नीचे दिए गई हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके और माहिती प्राप्त कर शकते है?

  • हेल्पलाइन नंबर 0141-2227726

ये भी पढ़े:-

           

પોસ્ટ શેર કરો: