Solar Charkha Mission Yojana | सोलर चरखा मिशन योजना 2022 | सोलर चरखा मिशन योजना क्या हैं? |सोलर चरखा मिशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | हेल्पलाइन नंबर | Solar Charkha Mission Schem
Solar Charkha Mission Yojana की शरुआत हमारे देश के गरीब लोगो के लिए की गई, आप तों जानते हैं कि हमारे देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या हैं। ग्रामीण क्षेत्रो में तों यह समस्या बहुत ही गंभीर हैं। कारीगर लोग जों गाँव में रहते हैं उनके लिए तों हालत और भी बुरे हैं और उन्हे कोई काम नहीं मिल पा रहा हैं। इसलिए भारतीय सरकार द्रारा यह फैसला लिए है के वह एक नई योजना को शरू करेंगे। जिस योजना का नाम “Solar Charkha Mission Yojana” रखा गया है।. इस योजना के अंतर्गत गाँव में रहने वाले लोगो को ट्रेनिंग कि जाएगी, ताकि वो बेहतर जीवन व्यतीत कर सके।
सोलर चरखा मिशन योजना 2022 | Solar Charkha Mission Scheme
सोलर चरखा मिशन योजना को 2016 में बिहार में पहली बार लागु किया गया था, वहा यह योजना सफल साबित हुई। इसके बाद, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी द्रारा जून 2018 में इसे पुरे देश में लागु करने का फैसला लिया गया। यह योजना देश के हर राज्य में लागु की जाएगी। इस योजना का मकसद नये रोजगार के साधन उत्पन करना है। सोलर चरखा मिशन स्कीम कारीगरों के विकास करने के लिए बनाई गई है। इस स्कीम की मदद से हमारे देश के कारीगरों को रोजगार के अच्छे अवसर प्रदान होंगे। इस स्कीम के लॉन्च होने के दो वर्ष के अंदर देश में एक लाख नौकरी बढ़ेगी, जिससे कारीगरों के जीवन को और बेहतर बनाया जा सकेगा।
आपको हम बता दें कि यह योजना के तहत कपडे बनाने का भी प्रशीक्षण दिया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत कपड़ो को बनाने में लगने वाली बिजली सोलर एनर्जी सें पैदा कि जाएगी। इस योजना को राज्य तथा केंद्र सरकार दोनों के सहयोग सें लागु किया जायेगा। योजना की घोषणा उदयन में विश्व सुक्ष्म, लघु और मध्यम उधम दिवस पर की गयी। इस योजना के लिए सरकार ने 550 करोड़ रूपये का बजट दिया है।
Highlights Of Solar Charkha Mission Yojana – 2022
योजना का नाम | सोलर चरखा मिशन(Solar Charkha Mission Yojana) |
योजना की शरुआत | 27 जून 2018, New Delhi |
किसके द्रारा लॉन्च की गई | राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी द्रारा |
मंत्रालय | माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (MSME) |
अधिकृत वेबसाइट | Click Here |
Solar Charkha Mission Yojana का उद्देश्य क्या है?
- ➡️स्तानीय स्तर पर उद्योग को बदलाव दिया जायेगा, जिससे गरीब लोगो को लाभ हो सके।
- ➡️खादी व्यापार को बढ़ावा देना तथा उसे फिर सें पुनर्जीवित करना।
- ➡️इस योजना के अंतर्गत सरकार कोशल परिक्षण देगी, जिससे लोगो को नये रोजगार के अवसर मिलेंगे।
- ➡️योजना का उद्देश्य हरित ऊर्जा को बढ़ावा देना भी है।
- ➡️यह योजना का लक्ष्य है की महिलाये ज्यादा सें ज्यादा आत्मनिर्भर बन सकें।
- ➡️सोलर चरखा योजना का का उद्देश्य है के देश के कारीगर को रोजगार मिले और उनका विकास हो सके।
- ➡️इस योजना का एक उद्देश्य रोजगार के अवसर प्रदान करना भी है।
- ➡️इन Cluster में 400 सें 2000 तक कॉपीरेट मैन होंगे।
- ➡️योजना में सरकार शिल्पकारों के 50 cluster को सब्सिडी मुहैया कराएगी।
Solar Charkha Mission Yojana की खास विशेषताएं
सोलर चरखा मिशन योजना की कुछ खास विशेषताएं नीचे दिए गई है।
- ➡️इस योजना के तहत हर पंचायत में लगभग 1100 नौकरियो के अवसर पैदा होंगे। इस योजना सें देश के पुराने व्यवसाय जैसे कि खाध उत्पादन के व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा।
- ➡️कम से कम 8 लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- ➡️5 करोड़ महिला उम्मीदवारों को रोजगार भी दिया जाएगा। जिससे महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
- ➡️इस योजना के अंतर्गत 50 कलस्टर के शिल्पकारों को सब्सिडी प्रदान कि जाएगी। हर कलेक्टर में करीब 400 सें लेकर 2,000 तक कारीगर होंगे। योजना के तहत 10 लाख रोजगार प्रदान किये जाएगे।
- ➡️सरकार नें इस योजना को लागु करने के लिए पुरी प्रक्रिया को तैयारी कर दिया है।
- ➡️इस योजना के चलते महिलाए भी आत्मनिर्भर बन सकेगी, तथा वे अपने परिवार का भरण पोषण भी कर पाएंगी।
- ➡️योजना सोलार एनर्जी पर काम करेंगी, इससे वातावरण पर भी कोई नुकसान नहीं पड़ेगा।
- ➡️यह योजना महिलाओ को भी नौकरी के अवसर देगी, जिससे कि उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा।
Solar Charkha Mission Yojana के लाभ क्या है?
- ➡️इस योजना के तहत सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा।
- ➡️परम्परागत खादी कपड़े के व्यापार को पुनर्जीवन मिलेगा।
- ➡️ज्यादा लोग कौशल हासिल कर पाएंगे।
- ➡️महिलाओ और नोजवानो को रोजगार मिलेगा।
- ➡️ग्रामीण क्षेत्रो का विकास होगा।
- ➡️लघु, छोटे और मध्यम व्यापारो के सहायता मिलेगी।
Solar Charkha Mission Yojana में सब्सिडी और भुगतान
सरकार द्रारा दी जाने वाली राशि लोन के रूप में दी जाती है। लेकिन आवेदकों को इस लोन राशि में किसी भी तरह का व्याज नहीं लगता है। सरकार सभी इच्छुक उम्मीदवारों को 25% यानि लगभग 6 लाख रूपये तक की सब्सिडी प्रदान करती है। सभी आवेदकों को अपना व्यापार शरू करने के दिन से 5 वर्ष के अंदर लोन राशि का वापस भुगतान करना होता है।
Solar Charkha Mission की पात्रता और शर्ते क्या हैं?
- ➡️MSME दस्तावेज
- ➡️इस योजना की पात्रता के लिए MSME सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। हर व्यापार के मालिक को MSME डिपार्टमेंट में पंजीकरण करवाना होगा, तभी वे इस योजना का लाभ लें पाएंगे।
- ➡️छोटे ब्यापार
- ➡️यह योजना छोटे व्यापारियों और व्यापार के लिए शरू की गयी है। इस योजना में जों भी आवेदन करेगा केवल वही इसका लाभ लें पायेगा। जों व्यक्ति छोटा व्यापार खोलने का इच्छुक है वेह भी आवेदन करके योजना का लाभ ले सकता है।
- ➡️नागरिकता
- ➡️यह योजना केवल भारत के मूल निवासियों के लिए है।
Solar Charkha Mission Yojana में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने का केवल ऑनलाइन एक ही मोड़ है। अभी ऑफलाइन आवेदन करने की विधि अभी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
- ➡️Solar Charkha Mission Yojana में आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले यह योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- ➡️website Click Here
- ➡️क्लिक करते ही आपके सामने इसका Udyam Sakhi होम पेज खुल जायेगा, जैसा नीचे दिखाया गया है:
- ➡️यहां आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा। आपको उसमे पूछी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है और फिर “Register” बटन पर क्लिक करके फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर दे।
- ➡️इसी के साथ आपका Solar Charkha Mission के तहत रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
- ➡️इसमें आवेदन करने के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म भी भरे जायेंगे।
सोलर चरखा मिशन हेल्पलाइन नंबर
अभी के समय में Solar Charkha Mission के तहत हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध नहीं है। जैसे ही योजना के तहत ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे जायेंगे, हम सभी जानकारी को इस लेख में जल्द ही अपडेट कर देंगे। इसके लिए हमारी वेबसाइट के साथ बने रहे।
ये भी पढ़े:-
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2022
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
FAQ’S
प्रश्न – 1 सोलर चरखा मिशन योजना को देश में सबसे पहले कोन से राज्य में लागु किया गया था।
उतर – सोलर चरखा मिशन योजना को देश में सबसे पहले बिहार राज्य में लागु किया गया था।
प्रश्न – 2 सोलर चरखा मिशन योजना को पुरे देश में कब लागु किया गया था?
उत्तर – सोलर चरखा मिशन योजना को 2018 पुरे देश में लागु किया गया था।
प्रश्न – 3 सोलर चरखा मिशन योजना के लिए सरकार ने कितना बजट दिया हैं?
उत्तर – सोलर चरखा मिशन योजना के लिए सरकार ने 550 करोड़ का बजट दिया हैं।
➡️ऐसे ही सभी सरकारी योजना की माहिती के लिये जुड़े रहे हमारी वेबसाइट sarkarisubsidyyojana.com साथे.
➡️ऐसे ही सभी सरकारी योजना की माहिती गुजराती भाषा में जानने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट onlylbc.com साथे.