UP Kaushal Strang Yojana | उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना 2022 क्या है, उद्देश्य, पात्रता, और महत्वपूर्ण दस्तावेज व आवेदन प्रक्रिया जाने.
UP Kaushal Strang Yojana का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्रारा की गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ के लॉक भवन मे गुरुवार को सरकार की महात्वांकांक्षी कौशल सतरंग योजना को लॉन्च किया गया। UP Kaushal Strang Yojana के अनुसार 12 विभागों की 20 योजनाए शामिल की गयी है। इसके द्रारा गांव के परिक्षित युवाओं को भी स्वरोजगार से जोड़कर आत्म निभेर बनाने की कवायदा की जा रही है। प्रदेश सरकार ने अपने बजट मे प्रत्येक जिले मे युवा हब की स्थापना के लिए प्रावधान किया था । हर हाथ को काम दिलाने की योजना बनाई गयी है।
प्यारे उत्तर प्रदेश वासियो आज आप इस लेख को पढ़कर आपको इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होंगी। जैसे कि UP Kaushal Strang Yojana क्या है, उद्देश्य, पात्रता, लाभ, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए यह लेख को अंत पढ़े ।

उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना 2022 | UP Kaushal Strang Yojana
UP Kaushal Strang Yojana ने राज्य सरकार ने बेरोजगार की समस्या से निपटने के लिए 3 योजनाओ को लाने का ऐलान किया है इन 3 योजनाओं मे से एक योजना कौशल सतरंग योजना है जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से युवाओं को कौशल प्रिशिक्षण के साथ साथ स्टिपेंड़ भी दिया जाएगा। इस योजना मे यूपी सरकार द्रारा 2.37 लाख लोगो को विशेषकर युवाओ को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही कौशल सतरंग योजना मे 7 घटक होंगे। युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे इस योजना मे राज्य के हर जिले के जिला सेवा योजना मे ओफिस मैं मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाता है।
Highlaight of UP Kaushal Strang Yojana
योजना का नाम | UP Kaushal Strang Yojana |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
वर्ष | 2022 |
उद्देश्य | युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान करना |
आवेदन करने की प्रक्रिया | – |
उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना का उद्देश्य
यह योजना के अंतर्गत केवल ट्रेनिंग फ़ोर्स में शामिल होने वाले व्यक्तियों के उज्ज्वल भविष्य बनाएगी प्रभावी रूप से ट्रेनिंग देने वाले उन कॉलेज को भी लाभार्थीयों के कौशल का विकास करने में सहायता करेगा जों इस योजना के तहत ट्रेनिंग प्रदान कर रहे है। यूपी के प्रत्येक जिले में नए कौशल विकास केंद्र स्थापित किए जाएगा ताकि गांव के युवा शहर के क्षेत्रो में न जाए कौशल विकास मिशन के अनुसार अपने स्वयं के जिलों में नौकरिया ढुढने के लिए युवाओं की संभावनाओ को देखा जाएगा।
कौशल सतरंग योजना के तहत 7 योजनाए
कौशल सतरंग योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्रारा चलाई जा रही 7 योजनाएँ
- जिला कौशल विकास योजना
- सीएल युवा हब योजना
- तहसील स्तर पर कौशल पखावाड़ा योजना
- तीन प्लेसमेंट एजेंसी के साथ AMOU किया गया है।
- मुख्यमंत्री अप्रेटिसशिप प्रमोशन योजना
- रिकागनीशन आफ प्रयार लनिंग RPL
- प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध करवाना
UP Kaushal Satrang Yojana के अंतर्गत मिलने लाभ
- यह योजना की सफलता के लिए 7 न्यू योजनाओं को तैयार किया जाएगा
- यह कौशल सतरंग योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के युवाओं को ही मिलेगा
- इस योजना के माध्यम से स्त्री – सशक्तिकरण को स्थापित किया जाएगा।
- बिचौलियो की समाप्ति के लिए इस योजना के बाद मिलने वाली नौकरी से प्राप्त वेतन सीधा लाभार्थी के बैंक खाते किया जाएगा।
- राज्यों में ज्यादा से ज्यादा रोजगार मेलो का आयोजन कर अधिक युवाओं को इस योजना से जोड़ा जायेगा।
- इस योजना के प्रशिक्षण पश्चात रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
- इस योजना की सफलता के लिए नई योजनाओं को तैयार किया जायेगा।
- योजना के तहत राज्य के सभी वर्गों को लाभ पहुचाया जाएगा
- योजना के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन के बाद किसी भी युवा के बेटोजगार नहीं भटकना पड़ेगा।
Uttar Pradesh Koushal Satrang Yojana के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
Uttar Pradesh Koushal Satrang Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए
- बैंक अकाउंट नंबर
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
UP Kaushal Strang Yojana में आवेदन कैसे करें?
आप लोग जों कौशल सतरंग योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपको अभी थोड़े समय के लिए रुकना होगा। क्योंकि अभी यह योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शरू नहीं हुए है। जब बी उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना में आवेदन प्रक्रिया शरू होंगी तो हमारी वेबसाइट sarkarisubsidyyojana.com पर बताया जाएगा।
FAQ’S
प्रश्न – 1 UP Kaushal Strang Yojana का शुभारंभ किसने किया है?
उत्तर – UP Kaushal Strang Yojana का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्रारा की गयी है।
प्रश्न – 2 UP Kaushal Strang Yojana का लाभ किसको मिलेगा?
उत्तर – UP Kaushal Strang Yojana का लाभ बेरोजगार नागरिकों मिलेगा।
प्रश्न – 3 UP Kaushal Strang Yojana में आवेदन कब शरू होगा?
उत्तर – फ़िलहाल अभी आवेदन प्रक्रिया चालू नहीं। जब आवेदन प्रक्रिया चालू होंगी तब हमारी वेबसाइट sarkarisubsidyyojana.com पर बताए जाएगी।
ऐसे ही सभी सरकारी योजना की माहिती के लिये जुड़े रहे हमारी वेबसाइट sarkarisubsidyyojana.com साथे.
ऐसे ही सभी सरकारी योजना की माहिती गुजराती भाषा में जानने के लिए जुड़े रहे हमारी वेबसाइट onlylbc.com साथे.